Left Banner
Right Banner

‘मैं किसी पद का दावेदार नहीं’, CM चेहरे को लेकर AAP के दावों का रमेश बिधूड़ी ने किया खंडन

दिल्ली बीजेपी के नेता रमेश बिधूड़ी ने रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के इस दावे का खंडन किया कि वह आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. बिधूड़ी ने इस दावे को ‘पूरी तरह से निराधार’ करार दिया और ‘एक समर्पित पार्टी कार्यकर्ता के रूप में जनता की सेवा करने पर जोर दिया’.

‘मैं किसी पद पर दावा नहीं करता’

रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, ‘मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.’

पत्र में आगे कहा गया है, ‘पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मेरा किसी पद पर कोई दावा नहीं है. अरविंद केजरीवाल मुझे लेकर लगातार भ्रामक प्रचार अभियान चला रहे हैं. मैं साफ करना चाहता हूं कि मैं किसी पद का दावेदार नहीं हूं. मैं जनता की सेवा के लिए पूरी तरह समर्पित हूं.’

‘केजरीवाल ने मान ली है हार’

बिधूड़ी ने कहा कि AAP ने उन्हें मुख्यमंत्री का दावेदार बताकर अप्रत्यक्ष रूप से मान लिया है कि बीजेपी दिल्ली में सरकार बना रही है. रमेश बिधूड़ी ने कहा, ‘मुझे लेकर घोषणा करके अरविंद केजरीवाल ने अप्रत्यक्ष रूप से स्वीकार कर लिया है कि दिल्ली में बीजेपी सरकार बना रही है और उन्होंने हार मान ली है, क्योंकि यह साफ है कि दिल्ली के लोग उनसे बहुत ज्यादा असंतुष्ट हैं.’

रमेश बिधूड़ी को लेकर AAP ने जारी किए पोस्टर

उन्होंने कहा, ‘लोग शराब घोटाले, शिक्षा घोटाले, स्वास्थ्य घोटाले, टूटी सड़कों और गंदे पेयजल के चंगुल से खुद को आजाद करना चाहते हैं. वे दिल्ली में बीजेपी की सरकार चाहते हैं.’ बीजेपी नेता का यह स्पष्टीकरण ऐसे समय में आया है जब AAP नेता आगामी दिल्ली चुनावों के लिए बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में रमेश बिधूड़ी को दिखाते हुए पोस्टर जारी कर रहे हैं.

दिल्ली में 5 फरवरी को होगी वोटिंग

अपने पत्र में, बीजेपी सांसद ने AAP सरकार पर भ्रष्टाचार और कुशासन का आरोप लगाया. पानी, बिजली, शिक्षा और हेल्थकेयर जैसे मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए, बिधूड़ी ने दावा किया कि AAP सरकार अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है. दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होंगे और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे.

Advertisements
Advertisement