‘मैं ऐसे ही नहीं फांसी लगा रही हूं, इसकी जिम्मेदार तीन टीचर हैं…’, धार के मनावर में 12वीं की छात्रा ने की खुदकुशी

मनावर, धार। स्वतंत्रता दिवस के दिन नगर में एक हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। 12वीं कक्षा में अध्ययनरत एक छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद पूरे नगर में शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें छात्रा ने अपने विद्यालय की तीन शिक्षिकाओं को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

पुलिस द्वारा बरामद सुसाइड नोट में छात्रा ने स्पष्ट रूप से लिखा है— ‘मैं ऐसे ही नहीं फांसी लगा रही हूं। मेरी फांसी लगाने की वजह मेरे स्कूल की तीन टीचर हैं। वे मुझे हमेशा मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थीं। आज स्कूल में जो हुआ, उसके बाद मेरे सहने की सीमा खत्म हो चुकी है। इन तीन टीचरों सारिका ठाकुर, लक्ष्मी मंडलोई और आरती चौहान को सजा जरूर दिलाई जाए।’ बताया जा रहा है कि छात्रा ने यह सुसाइड नोट घर की दीवार पर चिपकाया और फिर अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

Advertisements
Advertisement