लखीमपुर खीरी : गोला गोकर्णनाथ कोतवाली क्षेत्र में स्वयं को पूर्व विधायक का बेटा बताकर एक कार चालक नगर के एक युवक का लैपटॉप और मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो गया. नगर के अर्जुन नगर कॉलोनी निवासी अंशुल गुप्ता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि शाम को वह लखीमपुर में एलआरपी मार्ग पर चौकी के पास खड़ा बस का इंतजार कर रहा था.
उसी समय काले शीशे लगी सफेद रंग की कार आई. शीशे पर विधायक का पास लगा था. कार चालक ने कहा, कि वह गोला जा रहा है उसे छोड़ देगा.
रास्ते में उसने कहा कि वह गोला के पूर्व विधायक विनय तिवारी का बेटा है. बहराइच में अपने किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया था. रिलायंस पेट्रोल पंप के पास उसने कहा कि काफी दूर से आए हैं क्या बिस्किट नहीं खिलाओगे. वह जैसे ही बिस्कुट लेने के लिए कार से उतरा. चालक कार लेकर भाग गया. इसमें उसका लैपटॉप, लैपटॉप चार्जर, मोबाइल और मोबाइल चार्जर रखा था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
उधर पूर्व विधायक विनय तिवारी ने बताया कि अंशुल गुप्ता जानकारी करने उनके यहां आया था. जिस नंबर की कार बताई जा रही है, ऐसी कोई कार उनके पास नहीं है. उन्होंने इंस्पेक्टर से कहा है कि मुकदमा दर्जकर मामले की तह तक जाकर घटना का शीघ्र खुलासा करें.