थाने का TI हूं… मोबाइल दुकान संचालक से बोला युवक, मोबाइल दुकानदार ने मीडिया पोस्ट कर लोगों को किया जागरूक

श्योपुर : इंटरनेट के बढ़ते प्रयोग के चलते साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के मामले भी बहुत बढ़ गए हैं. साइबर ठग रोज नए नए तरीके निकालकर लोगों की गाढ़ी कमाई को एक क्लिक में लूट लेते हैं, ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरत सावधान रहने की है. श्योपुर पुलिस (Sheopur Police) ने इसे लेकर लगातार एडवाइजरी जारी की जा रही है. पुलिस ने लोगों को सायबर क्राइम से बचाने के लिए कई बिंदुओं पर जानकारी दी है.

Advertisement

ऐसा ही एक मामला श्योपुर जिले के विजयपुर में देखने को मिला जहां मोबाइल दुकान संचालक के पास फर्जी पुलिस बनकर एक वीडियो कॉल आया और उससे कहने लगा कि दवाई के पैसे दे दो. जबकि वह दवाई न तो मोबाइल दुकान संचालक ने मंगाई, फिर फर्जी पुलिस वाला उसको धमकाने की कोशिश करने लगा. युवक ने कहा कि मैने कुछ लिया नहीं है तो में पैसे किस बात के दूं, जिले के पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र जैन के द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान अब जिले में लोगों के लिए वरदान से कम नहीं हैं. लोग वास्तव में जागरूक हो गए और इन साइबर अपराधियों के चंगुल में नहीं आ रहे है.

श्योपुर एसपी बीरेंद्र जैन ने कहा कि लोगों को सावधान रहना चाहिए. आज के समय में आधार व पैन कार्ड, बैंक खाता, एटीएम, फेसबुक फ्रेंड, धार्मिक ट्रस्ट फाउंडेशन, चैरिटी, लॉटरी, ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन गेम विभिन्न संस्थाओं, संगठनों व गवर्नमेंट एजेंसी, धार्मिक ट्रस्ट, फाउंडेशन आदि की नकल कर आम जनता को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है.

 

• एसएमएस, ईमेल या सोशल मीडिया पर अनजान एटेचमेंट को डाउनलोड न करें.

• अनजान लिंक क्लिक न करें, फाइनेंसियल सूचना चोरी की जा सकती है.

• मोबाइल, लैपटॉप, डेस्कटॉप पर कंट्रोल नियंत्रण भी प्राप्त किया जा सकता है.

• खाते से संबंधित जानकारी किसी के साथ शेयर ना करें.

• अपना पिन और पासवर्ड गुप्त रखें. बैंक से संबंधित पासवर्ड को सुरक्षित तरीके से बदलें और किसी को न बताएं.

• एटीएम के गार्ड या अनजान लोगों को अपना कार्ड और पिन नंबर बिल्कुल न दें.

 

श्योपुर पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र जैन ने कहा कि आप सतर्क और सुरक्षित रहें. जागरूकता फैलाएं. अन्य लोगों को भी सतर्क करें. लोगों को नए तरह के क्राइम से बचने के लिए उक्त बातों का ध्यान रखना होगा. सायबर संबंधी अपराध से बचने के लिए पुलिस लगातार जागरूकता का कार्य कर रही हैं और जगह-जगह इसके बैनर पोस्टर लगाए जा रहे है.

एसपी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में मोबाइल एप से लोन लेने के दौरान ठगी से सम्बंधित कई शिकायत दर्ज हुई हैं. जिसमें साइबर ठग ने इन लोगों के साथ फ्रॉड किया है.उन्होंने बताया कि इस समय इंटरनेट पर बहुत से मोबाइल एप है जो आपको लोन देते हैं. लोग लालच में आ कर बिना जाने परखे इस एप को मोबाइल में डाउन लोड कर लेते हैं, डाउन लोडिंग के समय बिना पढ़े ही लोग एक्सिस करते जाते हैं जिससे वो आपका पर्सनल डाटा चोरी कर लेता है फिर वो आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट में जुड़े लोगों से पैसा मांगते हैं.

उन्होंने कहा कि कई बार ये ठग कुछ अश्लील मैसेज या पिक्चर लोन लेने वाले के परिचितों को भेजते हैं अथवा लोन लेने वाले के ऊपर दबाव बनाकर कई गुना ज्यादा पैसा वसूलते हैं. इसलिए ऐसे एप से सावधान रहने की जरुरत है. एसपी ने कहा कि बिना जाने परखे कोई भी एप डाउन लोड नहीं करें. वरना आप परेशानी में पड़ सकते हैं.

Advertisements