‘मैंने जहर खा लिया…’ Insta पोस्ट के बाद Meta ने भेजा अलर्ट, 10 मिनट में पुलिस ने बचा ली जान

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. पुलिस ने 10 मिनट में एक युवक के घर पहुंचकर उसकी जान बचा ली. युवक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था कि उसने जहर खा लिया है. ऐसे में मेटा ने पुलिस को ईमेल कर पोस्ट की जानकारी दे दी, जिसके बाद पुलिस तुरंत युवक तक पहुंच गई और अस्पताल में भर्ती करा दिया. डॉक्टरों ने युवक का इलाज किया और अब उसकी हालत ठीक है.

ये मामला प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां रहने वाले एक युवक ने चूहे मारने की दवाई खाई और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इस बात का जिक्र किया और साथ ही सुसाइड करने की बात भी पोस्ट में लिखी. युवक ने लिखा, मैंने जहर खा लिया है. ऐसे में युवक के पोस्ट करते ही इसे मेटा के मॉनिटरिंग सिस्टम ने पकड़ लिया. इसके बाद मेटा ने तुरंत एक्शन लिया और डीजीपी ऑफिस के सोशल मीडिया सेंटर को पोस्ट को लेकर अलर्ट किया.

बेसुध बिस्तर पर पड़ा था युवक

इसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया और जिस जगह से पोस्ट की गई. वहां की लोकेशन ट्रेस की और युवक के घर पर 10 मिनट के अंदर पहुंच गई. जब पुलिस युवक के घर पहुंची तो वह बेसुध हालत में बिस्तर पर लेटा हुआ था. पुलिस ने उसे तुरंत उठाया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया. युवक ने पुलिस को बताया कि उसने चूहे मारने की दवा खा ली है. समय से युवक को अस्पताल पहुंचा दिया गया था. इसलिए उसकी जान बच गई.

आर्थिक तंगी के चलते उठाया कदम

इलाज के बाद जब युवक को होश आया तो पुलिस ने उससे पूछताछ की. युवक ने पुलिस को बताया कि वह शादी-पार्टी में वेटर का काम करता है. घर में बहुत परेशानी है और उस पर काफी जिम्मेदारियां है. इसलिए उसने आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या का कदम उठाया और चूहा मार दवा खा ली. पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया और आगे से इस तरह का कदम न उठाने की हिदायत दी.

अब तक कई लोगों की बचाई जान

उत्तर प्रदेश और मेटा के आपसी सहयोग और इस व्यवस्था के चलते अब तक कई लोगों को जान बचाई जा चुकी है. मेटा की ओर से पुलिस को ईमेल भेजा जाता है और पुलिस लोकेशन पर पहुंचकर लोगों की जान बचा लेती है. 2023 से 2025 तक इस तरह से 1,195 लोगों की जान पुलिस बचा चुकी है और कई अनहोनियों को रोका जा चुका है.

Advertisements