‘मैंने 50 करोड़ का कुत्ता खरीदा’… शख्स ने जैसे बताया, भागी-भागी घर पहुंच गई ED; अब अपना सिर पीट रही!

बेंगलुरु के फेमस डॉग ब्रीडर और भारतीय डॉग ब्रीडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एस. सतीश ने हाल ही में दावा किया कि उन्होंने एक वुल्फ डॉग को 50 करोड़ रुपए में खरीदा है. उनके दावे की मीडिया भी खूब चर्चा हुई, लेकिन अब कहानी ने एक दूसरा मोड़ ले लिया है. 50 करोड़ रुपए में कुत्ता खरीदने का दावे करने के बाद आज उनके घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापेमारी की.

Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने ये छापेमारी फेमा के उल्लंघन के शक में की. दरअसल, डॉग ब्रीडर सतीश के सोशल मीडिया पर दावे के बारे में जैसे ही ईडी की टीम को पता चला तो तुरंत एक टीम आज सुबह सतीश के घर जा पहुंची. ईडी की टीम ने जानना चाहा कि उन्होंने कुत्ता खरीदने के एवज में 50 करोड़ रुपए का भुगतान कैसे किया.

सतीश से ED की टीम ने की पूछताछ

जब सतीश के अकाउंट का डिटेल खंगाला गया तो पता चला कि अकाउंट से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है. ऐसे में शक हुआ कि क्या पेमेंट के लिए हवाला रूट का इस्तेमाल हुआ. सतीश को सामने बैठाकर पूछताछ हुई तो कहानी कुछ और ही निकली. जांच में सतीश के दावे झूठे साबित हुए. दरअसल, शुरुआती जांच में जिस कुत्ते के विदेशी नस्ल के होने का दावा किया गया, वो भी देसी लग रहा है. फिर भी सतीश से पूछताछ जारी है.

कुत्ते उधार लेता और वीडियो बनाकर झूठा दावा करता

ईडी अधिकारियों के अनुसार, सतीश कुत्ते उधार लेता और वीडियो बनाकर झूठा दावा करता कि उसने करोड़ों रुपए में विदेशी नस्ल के कुत्ते खरीदे हैं. दस्तावेजों की जांच के दौरान पाया गया कि 50 करोड़ रुपए के मूल्य वाली बात झूठी है. उसके पास विदेशी कुत्ते को खरीदने के कोई वैध दस्तावेज नहीं थे. तथाकथित विदेशी नस्ल के कुत्ते देशी नस्ल के लग रहे हैं. हालांकि अधिकारियों ने गलत सूचना फैलाने और संभावित वित्तीय अनियमितताओं के लिए सतीश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisements