हैदराबाद (Hyderabad) के संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन पुलिस थाने के लिए निकल गए हैं. उनसे पुलिस आज पूछताछ करेगी. वह अपनी लीगल टीम के साथ चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने के लिए रवाना हो गए हैं.
इससे पहले अल्लू अर्जुन के घर के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया. इस दौरान पुलिस के हाथ में लाठियां देखी गईं. बता दें कि हैदराबाद में चार दिसंबर को संध्या थिएटर में भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी जबकि उसका आठ साल का बेटा घायल हो गया था.
– अल्लू अर्जुन पुलिस पूछताछ के बाद थाने से निकल गए हैं. सूत्रों का कहना है कि उन्होंने सभी सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कई अहम सवालों के दिलचस्प जवाब दिए. पूछताछ के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें भगदड़ में रेवती नाम की महिला की मौत के बारे में पता था? तो इस पर अल्लू अर्जुन ने कहा कि हां, मुझे इसके बारे में अगले दिन पता चला.
– अल्लू अर्जुन की लीगल टीम हैदराबाद के संध्या थिएटर पहुंची है. संध्या थिएटर में ही पुष्पा-2 के प्रीमियर शो के दौरान भगदड़ हुई थी.
– पुलिस ने कहा है कि पूछताछ के दौरान वास्तविक तथ्यों का पता लगाने के लिए घटनास्थल (संध्या थिएटर) पर भी ले जाया जा सकता है. इसके अलावा सीन रीक्रिएट करवाए जाने की भी संभावना है.
#WATCH | Actor Allu Arjun leaves from Chikkadpally police station in Hyderabad.
Allu Arjun appeared before Hyderabad police in connection with the Sandhya theatre incident. pic.twitter.com/SMgTCQWOQM
— ANI (@ANI) December 24, 2024
– अल्लू अर्जुन से एसीपी रमेश और सीआई राजू की निगरानी में पूछताछ हो रही है. इस दौरान अल्लू अर्जुन के साथ उनके वकील अशोक रेड्डी भी हैं. उनके इन सवालों के जवाब जानने की कोशिश की जाएगी.
– क्या मैनेजमेंट ने आपको पहले बताया था कि संध्या थिएटर नहीं आएं?
– क्या आपको पता था कि आपके प्रीमियर को लेकर पुलिस को मंजूरी नहीं दी गई थी? क्या आपको नहीं पता था?
– क्या आपने संध्या थिएटर के प्रीमियर शो में आने के लिए मंजूरी ली थी? क्या आपके पास उसकी कॉपी है?
– क्या आपने या आपकी पीआर टीम ने पुलिस से मंजूरी ली थी?
– क्या आपकी पीआर टीम ने आपको पहले ही संध्या थिएटर के आसपास की स्थिति से वाकिफ कराया था?
– आपने कितने बाउंसर्स की व्यवस्था की थी?
– अल्लू अर्जुन पूछताछ के लिए चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने पहुंच गए हैं. एसीपी रमेश कुमार और सेंट्रल जोन के डीसीपी भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन से पूछताछ करेंगे.
– पुलिस ने अल्लू अर्जुन के घर की पूरी तरह बैरिकेडिंग कर दी है ताकि रविवार को हुए हमले जैसी घटनाएं दोबारा नहीं हो.
इससे पहले बीते रविवार को अल्लू अर्जुन के घर के बाहर संध्या थिएटर में हुए हादसे को लेकर उस्मानिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था. आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान अभिनेता के घर पर टमाटर फेंके और वहां तोड़फोड़ भी की. प्रदर्शनकारियों ने मृतक महिला के परिवार को एक करोड़ की रकम दिए जाने की मांग की थी. प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांग का दबाव बनाने के लिए घर के बाहर रखे गमले भी तोड़ दिए थे. इस मामले में पुलिस ने मौके से 8 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया था. जिस वक्त ये प्रदर्शन हुआ अभिनेता घर पर मौजूद नहीं थे.
#WATCH | Telangana: Actor Allu Arjun reaches Chikkadpally police station in Hyderabad to appear before the police in connection with the Sandhya theatre incident. pic.twitter.com/EjTvyN9eTi
— ANI (@ANI) December 24, 2024
बता दें कि इससे पहले अभिनेता अर्जुन ने एक पोस्ट शेयर कर लोगों से गुजारिश की थी कि वो किसी तरह का गलत व्यवहार न करें. बढ़ते विवाद के बीच अल्लू अर्जुन सभी से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से किसी भी तरह के अपमानजनक व्यवहार या भाषा का इस्तेमाल करने से बचने की अपील की थी.
अल्लू ने अपने फैंस से भी सम्मान और पॉजिटीविटी बनाए रखने का आग्रह किया था और साथ ही जिम्मेदार बिहेवियर के महत्व पर जोर देते हुए और अपने फॉलोअर्स से बेकार के कन्फ्लिक्ट को पैदा करने से बचने की रिक्वेस्ट की थी.
उधर, हैदराबाद पुलिस ने रविवार को संध्या थिएटर का सीसीटीवी फुटेज जारी किया था, जिसमें अल्लू अर्जुन को भगदड़ के बाद कड़े पुलिस सुरक्षा घेरे में थिएटर से बाहर निकलते देखा जा सकता है. यह फुटेज अभिनेता के उस दावे के बाद सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पुलिस ने उनसे थिएटर छोड़ने का अनुरोध नहीं किया था.
वहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का कहना है कि अल्लू अर्जुन ने पुलिस से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद प्रीमियर में हिस्सा लिया था. उन्होंने दावा किया कि अभिनेता ने सिनेमाघर छोड़ने से इनकार कर दिया था, जिससे पुलिस को उन्हें जबरन हटाना पड़ा था.