‘Exam में सिर्फ Pass नहीं होना था…’ कम नंबर आने पर सदमे में गई 12वीं की छात्रा, जहर खाकर दे दी जान

उत्तर प्रदेश के मथुरा में यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट रिजल्ट में नंबर कम आने पर छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी. छात्रा के इस घातक कदम से परिवार में कोहराम मच गया. छात्रा ने इंटर की परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की थी. उसे उम्मीद थी कि वह अच्छे नंबरों से पास होगी. लेकिन जब रिजल्ट आय तो वह मायूस हो गई. छात्रा परीक्षा में पास तो हुई लेकिन उसके नंबर कम थे, इससे वह निराश हो गई और सुसाइड कर लिया.

परिवार में मां ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करती हैं और पिता का निधन हो चुका है. जानकारी के अनुसार, मथुरा जिले के थाना जेट क्षेत्र अंतर्गत गांव अरेहरा की रहने वाली आरती इंटर की छात्रा थी. उसके परिजनों ने बताया कि आरती पिछले साल इंटरमीडिएट एग्जाम में फेल हो गई थी, जिसके बाद उसने इस साल काफी ज्यादा मेहनत की थी.

नंबर कम आने पर खाया जहर

छात्रा को विश्वास था कि वह अच्छे नंबर से पास हो जाएगी. लेकिन, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. परिजनों ने बताया कि उसकी इस बार के परिणाम में 51% अंक प्राप्त हुए. लेकिन उसे कहीं ज्यादा नंबर आने की उम्मीद थी.परिवार वालों ने बताया कि कम अंक देखकर उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई. घर वालो ने जब यह देखा तो वह घबरा गए. उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां आरती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

चार भाइयों में अकेली बहन थी छात्रा

छात्रा के भाई धर्मेश ने बताया कि उनके पिता की मृत्यु 2021 में हो चुकी थी. उनकी मां ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण कर रही थी. आरती अपने चार भाइयों के बीच में अकेली बहन थी. उन्होंने बताया कि पिछले साल इंटरमीडिएट में फेल होने के कारण उसने इस बार कड़ी मेहनत की थी. उसे विश्वास था कि अच्छे अंक आएंगे. लेकिन, ऐसा ना हो सका और उसने गलत कदम उठा लिया. थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि परिजनों के अनुसार, छात्रा ने यह कदम परीक्षा में कम अंक आने के कारण उठाया है. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement