‘मैंने डीजल नहीं चुराया…’ सिपाही की फंदे पर लटकी मिली लाश, मौत से पहले कागज पर लिख गया 3 पुलिसवालों के नाम; बताई सुसाइड की वजह

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक सिपाही ने अपने पुलिसकर्मी साथियों के उत्पीड़न से तंग आकर सुसाइड कर ली. मृतक सिपाही ने सुसाइड नोट में आरोपी पुलिसकर्मियों के नाम लिए हैं. उसमें डीजल चोरी का भी जिक्र है. सिपाही के सुसाइड किए जाने से जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, मृतक सिपाही 2016 में यूपी पुलिस में भर्ती हुआ था. वह अमरोहा जिले का रहने वाला था और मुरादाबाद में उसकी तैनाती थी. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Advertisement

मृतक सिपाही की पहचान अमरोहा जिले के राजपुर अटरेना गांव के रूप में हुई है. सिपाही अमित मुरादाबाद जिले के मझोला थाना इलाके में स्थित एक किराए के मकान में रहता था. अमित ने उसी मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है. उसमे डीजल चोरी के विवाद का जिक्र है. वहीं तीन पुलिसकर्मियों के नाम भी लिखे हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और मृतक सिपाही के परिजनों को सूचना दी गई है. मामले की जांच की जा रही है.

कमरे में लगाई फांसी

सिपाही सुसाइड केस को लेकर पुलिस ने मझोला थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जाता है कि मृतक अमित कुमार की पत्नी संतोष और दो बेटे ऋषभ और अंकुश अमरोहा की गजरौला में रहते हैं. घटना के मुताबिक, 16 मार्च की सुबह अमित ने रस्सी से फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली. मकान मालिक ने किसी काम से अमित को फोन किया तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया, जिसके बाद दरवाजा खटखटाया गया. अंदर से कोई जवाब नहीं आया, फिर खिड़की से देखा तो मृतक का शव फंदे पर लटका हुआ था.

मिला सुसाइड नोट, तीन पुलिसकर्मियों के नाम

मामले की तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतक के शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिसकर्मी की मौत के मामले में सुसाइड नोट भी आया है, जिसमें मृतक सिपाही ने पुलिस अधिकारी को संबोधित करते हुए सुसाइड नोट लिखा है. अमित ने लिखा है, ‘मेरे ऊपर गलत आरोप लगाया गया है. मैंने डीजल नहीं चुराया है. मुझे तो पुलिस कर्मी और होमगार्ड के द्वारा परेशान किया जा रहा है. जिसकी वजह से आत्महत्या कर रहा हूं.’ उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा है, ‘मेरे साथी हेड कांस्टेबल शमीम, कांस्टेबल ग्यास और होमगार्ड भानु प्रताप के द्वारा परेशान किया जा रहा है. मैं इनकी वजह से सुसाइड कर रहा हूं.’

क्या कहा पुलिस अधीक्षक नगर ने?

इस मामले में पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मझोला थाना इलाके में निवास कर रहे कांस्टेबल जो कटघर थाना इलाके में यूपी 112 की गाड़ी पर तैनात था, उनके द्वारा कल सुसाइड किया गया है. पुलिसकर्मी के सुसाइड की जानकारी मिलते ही तत्काल ही मौके पर पुलिस पहुंच गई थी.

मृतक सिपाही के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसमें कुछ लोगों के नाम मेंशन करते हुए आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए बताया है. पुलिस के द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. उन्होंने बताया मृतक सिपाही को उकसाने के मामले में दो पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड के ऊपर आरोप है. पुलिस के द्वारा इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी गई है. जल्दी इस मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही को अमल में लेकर आया जाएगा.

Advertisements