मैं नहीं चहता, तू एक्सीडेंट में मरे’ रात-रात भर घूमता था बेटा, पापा ने चौराहे पर रखकर फूंक दी बाइक

कुआलालम्पुर : हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे को वो सब कुछ मिले, जिसकी उसे इच्छा होती है. उनकी उम्र के साथ-साथ उनकी डिमांड बढ़ती जाती है और पैरेंट्स उन्हें सुविधाएं देते भी हैं. कई बार ये सुविधाएं ही मुसीबत बन जाती हैं और माता-पिता को सख्त कदम उठाने पड़ जाते हैं. ऐसा ही एक वाक्या मलेशिया से सामने आया है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक पापा ने खुद ही बड़े शौक से बेटे को बाइक दिलाई थी.

जान बचाने के लिए उठाया कदम

बेटे ने कई मोटरबाइक रेस में भी हिस्सा लिया और वो शाम को काफी देर से घर लौटता था. इसकी वजह से उसके पिता को हमेशा बेटे की सुरक्षा का डर सताता रहता था. पिता ने कई बार बेटे को समझाने की भी कोशिश की, लेकिन वो हर बार उनकी बात अनसुनी कर देता था. ऐसे में उन्होंने ये फैसला किया कि बेटा एक्सीडेंट में मरे, इससे पहले उसकी बाइक को ही खत्म कर दिया जाए.

Advertisements
Advertisement