मुझे नहीं चाहिए बेबी! पति नहीं लाया अबॉर्शन की दवा तो गर्भवती पत्नी ने लगाई फांसी

उत्तर प्रदेश के बांदा से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां 22 वर्षीय गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान मंजू के रूप में हुई है, जो दो महीने की गर्भवती थी. मामला अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के बल्लान गांव का है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मंजू के परिजनों ने उसकी शादी अप्रैल 2024 में छतरपुर में की थी, लेकिन वह शादी के बाद मायके आई और अपने प्रेमी रिशु के साथ कोर्ट मैरिज कर कथित तौर पर गांव में रहना शुरू कर दिया. रिशु के परिजनों ने बताया कि मंजू इस दौरान गर्भवती थी, लेकिन वह इसकी जानकारी किसी को बताना नहीं चाहती थी.

वह अबॉर्शन कराना चाहती थी और इसीलिए अपने पति रिशु से गर्भपात की दवा लाने को कह रही थी. परिजनों का कहना है कि रिशु ने न तो दवा लाकर दी और न ही परिवार वालों ने मंजूरी दी. इससे आहत होकर मंजू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के परिजनों ने रिशु और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा कि मंजू को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है. घटना की सूचना पर DSP प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने परिजनों से शिकायत लेकर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस परिजनों और पति से पूछताछ भी कर रही है.

मामले में DSP ने कही ये बात

बांदा के डीएसपी प्रवीण कुमार ने बताया, अतर्रा थाना क्षेत्र के बल्लान गांव में 22 वर्षीय महिला द्वारा फांसी लगाए जाने की सूचना मिली थी. मौके पर पुलिस टीम और फील्ड यूनिट पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए. महिला का शव फंदे से लटका हुआ मिला, जिसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतका के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements