‘मैं सरकार के लिए काम नहीं करता…’, पहलगाम आतंकी हमले पर अमेरिका में और क्या बोले शशि थरूर?

Shashi Tharoor In US: आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब करने अमेरिका पहुंचे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पहलगाम आतंकी हमले पर भारत की प्रतिक्रिया के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कैसे देश पाकिस्तान प्रयोजित आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए तैयार है. इसके साथ ही कांग्रेस सांसद ने पाकिस्तान के खिलाफ उठाए भारत के कदम की सराहना भी की.

Advertizement

भारत की प्रतिक्रिया के बारे में बात करते हुए थरूर ने इस तथ्य के बारे में भी बताया कि हालांकि वे विपक्ष के नेता हैं लेकिन उनका मानना है कि भारत को कड़ी प्रतिक्रिया देने की जरूरत थी और भारत ने वैसा ही किया. थरूर ने कहा, “जैसा कि आप जानते हैं, मैं सरकार के लिए काम नहीं करता. मैं एक विपक्षी पार्टी के लिए काम करता हूं, लेकिन मैंने खुद कुछ दिनों के भीतर भारत के एक प्रमुख अखबार में एक लेख लिखा, जिसमें कहा गया कि अब कठोर और चतुराई से प्रहार करने का समय आ गया है और मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि भारत ने ठीक यही किया.”

शशि थरूर ने बताया आतंकी हमले के पीछे की क्या थी मंशा?

उन्होंने यह भी कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के पीछे की मंशा लोगों को बांटना था, लेकिन इसने भारत में लोगों को एक साथ ला दिया, चाहे उनका धर्म या कोई अन्य विभाजन कुछ भी हो. उन्होंने कहा, “धार्मिक और अन्य मतभेदों से ऊपर उठकर असाधारण एकजुटता देखने को मिली, जिसे लोगों ने भड़काने की कोशिश की थी. संदेश बहुत स्पष्ट है कि इसमें दुर्भावनापूर्ण इरादा था. दुख की बात है कि भारत के पास इस बात पर संदेह करने का कोई कारण नहीं था कि यह इरादा कहां से आया.”

ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले शशि थरूर?

ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बोलते हुए, थरूर ने बताया कि कैसे “9 विशिष्ट ज्ञात आतंकवादी ठिकानों, मुख्यालयों और लॉन्चपैड्स पर सटीक और सुनियोजित हमले किए गए. इनमें मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा और बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने शामिल थे, जो अन्य बातों के अलावा डेनियल पर्ल की हत्या के लिए जिम्मेदार थे.”

उन्होंने कहा, “भारत ने स्पष्ट संदेश दिया कि वह आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा, वह जवाब देगा, लेकिन साथ ही बहुत ही सटीक, गणना और बहुत ही विशिष्ट लक्ष्यों पर हमले करके उसने यह भी संदेश दिया कि यह किसी लंबे युद्ध की शुरूआत नहीं है, बल्कि यह केवल प्रतिशोध की कार्रवाई है, और हम इस कार्रवाई को रोकने के लिए तैयार हैं.”

Advertisements