बरेली: बरेली एटा की रहने वाली नाबालिग अपने पिता, मौसी के साथ उत्तराखंड से टनकपुर पूर्णागिरी मंदिर गई थी. 27 मार्च की रात सभी लोग कासगंज पैसेंजर ट्रेन से घर लौट रहे थे रात करीब 8:30 बजे ट्रेन सिटी स्टेशन पर पहुंची किशोरी के पिता स्टेशन पर कुछ सामान लेने के लिए ट्रेन से उतर गए ट्रेन चली तो चढ़ते समय पैर फिसलने से प्लेटफार्म पर गिर पड़े यह देखकर किशोरी का मौसेरा भाई ट्रेन से उतर गया किशोरी और उसकी मौसी ट्रेन में ही बैठी थी.
जब कोच में पिता और मौसेरे भाई को नहीं देखा तो किशोरी परेशान हो गई. उसकी मौसी ने कोच मे दोनों को खोजा मगर वह नहीं मिले स्टेशन के आउटर पर जब ट्रेन धीमी हुई तो किशोरी ट्रेन से कूद गई. इस दौरान स्टेशन पर गार्ड पर एक युवक ने उसे पकड़ लिया उसका मुंह दबाकर उसे झाड़ियां में ले गया उसके साथ वहीं पर रेप किया.
खून से लथपथ किशोरी जीआरपी पुलिस के पास पहुंची वहां से पुलिस उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले गई हालत गंभीर होने पर किशोरी को भोजीपुरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां किशोरी का उपचार जारी है.
पीड़िता किशोरी के पिता बोले- मैं सामान खरीदने उतरा था
पिता ने कहा कि मैं अपनी बेटी और रिश्तेदारों के साथ पूर्णागिरि माता के दर्शन करके लौट रहा था. ट्रेन बरेली सिटी रेलवे स्टेशन पर रुकी खाने पीने का सामान खरीदने के लिए मैं नीचे उतर गया. इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी और मैं ट्रैन में चढ़ नहीं पाया मेरी बेटी मुझे ट्रेन में ढूंढने लगी जब ट्रेन यार्ड में पहुंची तो वह ट्रेन से कूद गई. इस दौरान किसी युवक ने उसके साथ किया रेप के बाद जब वह पुलिस के पास पहुंची तो जीआरपी पुलिस ने हमें ढूंढा मुझे बताया कि एक किशोरी के साथ रेप हुआ है. उसे जिला अस्पताल भेजा गया है. मैं भी जिला अस्पताल पहुंचा तो देखा जिस किशोरी के साथ रेप हुआ है वह मेरी बेटी थी. पिता ने कहा मेरी बेटी मुझे बहुत प्यार करती है. जब उसने देखा कि मैं ट्रेन में नहीं हूं तो वह ट्रेन से कूद गई. वहां किसी ने बच्ची के साथ रेप किया मेरी बेटी की हालत गंभीर है. उसका ऑपरेशन हुआ है जिसने भी मेरी बच्ची की यह हालत की है उसे फांसी दी जाए.