रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर एनिमल 2023 में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के बावजूद, फिल्म को वायलेंट और मिसोजिनी से भरपूर बताते हुए तमाम क्रिटिसिज्म का सामना करना पड़ा था. फिल्म भारी आलोचना का शिकार हुई थी. डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को जहां हर सवाल का जवाब देना पड़ा वहीं फिल्म के लीड एक्टर रणबीर कपूर विवाद की आंच से बचे रहे. हाल ही में संदीप ने इस पर बात की और कहा कि ये भेदभाव उन्हें समझ नहीं आया.
संदीप के साथ हुआ भेदभाव
संदीप ने रणबीर कपूर की तारीफ तो की लेकिन साथ ही इंडस्टी के हिपोक्रिट बिहेवियर को भी सामने ला खड़ा किया. संदीप ने कहा कि इंडस्ट्री के जिन भी लोगों ने फिल्म की खूब आलोचना की. उन सभी लोगों ने ये भी कहा कि लेकिन रणबीर ने तोड़ दिया. मतलब रणबीर ने बहुत अच्छा काम किया. मुझे रणबीर से जलन नहीं हो रही है. मेरा ये बताने का मतलब है कि रणबीर ने तो तोड़ दिया लेकिन डायरेक्टर ने अच्छा नहीं किया. ये भेदभाव मुझे समझ नहीं आया.
रणबीर की स्टार वैल्यू देख कुछ नहीं कहा
संदीप ने कोमल नाहटा से बातचीत में आगे कहा कि जो मुझे समझ आया वो ये कि वो लोग रणबीर के साथ काम करना चाहते हैं. ये तो साफ है. क्योंकि रणबीर को तो बोल नहीं सकते. जाहिर है अगर आप बैर नहीं पालना चाहते तो स्टार पर कमेंट नहीं करेंगे. मेरे ऊपर पर कमेंट करना आसान है, क्योंकि मैं नया हूं. वैसे भी एक फिल्म मेकर डेढ़ साल में एक बार दिखेगा, स्टार तो साल में 5 बार दिख जाता है. तो जिसके साथ काम ज्यादा है, उसके बारे में कोई कुछ नहीं बोलेगा.
खुद को आउटसाइडर नहीं मानते संदीप
संदीप ने आगे कहा मैंने कभी खुद को आउटसाइडर नहीं माना, ये नहीं समझा कि मैं तेलुगु से आया हूं या कुछ और. लोग क्या मानते हैं पता नहीं. वेलकम कोई करे न करे, आपको फिल्म बनानी है बनाओ, उसमें आउटसाइडर वाली कोई बात ही नहीं है. लेकिन वो डिस्पैरिटी और भेदभाव वाली चीज है. लेकिन वो होता है उसमें नया नहीं है कुछ, क्योंकि जब कोई नया आपके स्कूल में आता है, आप केजी से पढ़ रहे हो, वो सीधा दसवीं में आए तो सीनियोरिटी वाली फीलिंग आती है.
संदीप को उनकी बनाई फिल्म कबीर सिंह के लिए भी आलोचना का शिकार होना पड़ा था. इस फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी थे. हालांकि उन्हें इन कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट्स से कोई फर्क नहीं पड़ता. वो जल्द ही रणबीर के साथ एनिमल की सीक्वल एनिमल पार्क लाने वाले हैं. इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है.