उत्तर प्रदेश के कानपुर में दसवीं कक्षा के छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी. छात्र ने पहले फोन पर मां से बात की फिर कुछ देर बाद उसने इंस्टाग्रांम पर एक शेर अपलोड किया. इसमें उसने लिखा- ‘तुमसे दूर जाने का इरादा तो न था, साथ रहने का कोई वादा न था, तुम याद नहीं करोगे यह तो जानते थे पर इतनी जल्दी भूल जाओगे हमें यह अंदाजा न था’. इसके बाद छात्र ने सुसाइड कर लिया.
घटना कानपुर के रावतपुर थाना इलाके के हितकारी नगर की है. यहां पर भोगनीपुर पुखरायां का रहने वाला छात्र सृजन दसवीं की पढ़ाई कर रहा था. घटना की जानकारी तब हुई जब वो काफी समय तक हॉस्टल के कमरे से बाहर नहीं आया तो हॉस्टल वालों को शक हुआ. उन्होंने बाहर से देखा तो छात्र का शव रूम के अंदर पंखे से लटक रहा था.
मृतक के रूम से मिला सुसाइड नोट
इसके बाद मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ शव को उतारा. फिर शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्हें शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला. इसमें लिखा था- मैं अपने मन से आत्महत्या कर रहा हूं. भैया, मम्मी-पापा का ख्याल रखिएगा.
4 महीने पहले आया था हॉस्टल
मृतक सृजन भोगनीपुर पुखरायां कानपुर देहात का रहने वाला था. मृतक के पिता करण सिंह पर भोगनीपुर में ही कारोबार करते हैं. घर पर उनकी पत्नी, बड़ा बेटा और एक छोटी बेटी साथ में रहती हैं. जबकि, मृतक सृजन कानपुर के हितकारी नगर स्थित कटियार हॉस्टल में रहकर 10वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था. भाई हर्षित ने बताया- 4 महीने पहले ही सृजन कानपुर आया था. वो यहां हॉस्टल में रह रहा था.
परिवार का रो-रो कर बुरा हाल
भाई हर्षित ने यह भी बताया कि शनिवार रात को मां ऊषा से सृजन की काफी देर तक फोन पर बात हुई. इस दौरान उसने बताया था कि वह मन लगाकर पढ़ाई कर रहा है और रिजल्ट उनकी उम्मीद से अच्छा होगा. भाई ने आगे बताया- सृजन ने कभी भी किसी तरीके के मानसिक तनाव की बात उन्हें नहीं बताई थी.
घटना के बाद से ही परिवार में मातम का माहौल है. मां ऊषा का रो-रो कर बुरा हाल है. पिता कारण समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिरकार क्या वजह थी जो उनके बेटे ने यह खौफनाक कदम उठा लिया. मामले में रावतपुर थाना प्रभारी केके मिश्रा ने बताया- छात्र के सुसाइड के पीछे की वजह जानने के लिए उसका मोबाइल खंगाला जा रहा है. एक सुसाइड नोट भी मिला है. परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.