‘तुम्हारे लिए लॉकेट लाया हूं, आंखें बंद करो…’ बंद करते ही प्रेग्नेंट पत्नी पर चाकू-ब्लेड से हमला, शादी के 6 महीने बाद मर्डर

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक हैवान पति ने अपनी प्रेग्नेंट पत्नी पर चाकू और ब्लेड से हमला कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी पति ने पत्नी के ऊपर करीब 20 वार किए. इससे पत्नी बुरी तरह से घायल हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी को पत्नी पर शक था और इसी शक के चलते उसने पत्नी की तो हत्या की ही साथ ही महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे को भी जन्म लेने से पहले ही मार डाला.

ये मामला मेरठ के गंगानगर के अम्हेड़ा से सामने आया है. भावनपुर क्षेत्र के किनानगर के रहने वाले रविशंकर की शादी इसी साल जनवरी में लिसाड़ी गेट क्षेत्र के जाटवगेट की रहने वाली सपना के साथ हुई थी. सपना अम्हेड़ा में अपने जीजा और बहन के साथ रहती थी. उन्होंने ही सपना की शादी कराई थी, लेकिन उन्हें ये मालूम नहीं था कि शादी के चंद महीनों बाद ही उनकी बहन की इतनी बेरहमी से हत्या कर दी जाएगी.

बहन-जीजा के घर पर पहुंचा पति

पांच दिन पहले सपना अपनी बहन और जीजा के घर पर गई थी. तभी शनिवार को रविशंकर ने सपना को फोन किया और बताया कि उसे एक बुरा सपना आया है. रविशंकर ने सपना से मिलने की बात कही और सपना की बहन के घर पहुंच गया. उसने देखा कि सपना की बहन बाहर काम कर रही है, जीजा भी अपने काम से गए हुए हैं और उनके बच्चे स्कूल गए हुए हैं. ऐसे में वह सपना को अकेला देखकर उसे फर्स्ट फ्लोर पर ले गया.

बहाने से बंद कराई आंखें

रविशंकर ने सपना को ऊपर ले जाकर पहले दरवाजा बंद किया और फिर कहा कि आंखों बंद करो मैं तुम्हारा लॉकेट लेकर लाया हूं. मैं वह तुम्हें खुद पहनाऊंगा. सपना ने खुशी से आंखें बंद कीं, लेकिन सपना को ये नहीं पता कि यहां उसकी आंखें हमेशा के लिए बंद हो जाएंगी. सपना ने जैसे ही आंखें बंद कीं रविशंकर ने उसके ऊपर चाकू और ब्लेड से हमला कर दिया. सपना कुछ समझ पाती रविशंकर ने सपना पर ताबड़तोड़ 20 वार कर दिए, जिससे सपना की मौके पर ही मौत हो गई.

खुद ही पुलिस को किया फोन

सपना प्रेग्नेंट थी और घर में किलकारियां गूंजने थी, लेकिन ये किलकारी चीख में बदल गईं. सपना की चीखें सुनकर उसकी बहन दौड़ती हुई ऊपर पहुंची तो दरवाजा अंदर से लगा हुआ था. ऐसे में भीड़ इकट्ठो हो गई. इतनी देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दरवाजा खुलवाया. अंदर देखा तो सपना खून से लथपथ हालत में पड़ी थी और तब तक उसकी मौत हो गई थी. रविशंकर ने सपना की हत्या करने के बाद खुद ही पुलिस को भी जानकारी दे दी थी. सपना की हालत देख लोगों ने रविशंकर से हाथापाई करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस उसे अपने साथ ले गई.

इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सपना के जीजा और बहन ने रविशंकर और उसके ससुर विशंबर, सास विमला, नंद रजनी और रचना के खिलाफ दहेज और हत्या का केस दर्ज कराया. वहीं दूसरी तरफ आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने सपना की हत्या शक के चलते की है.

Advertisements