मैहर: तीस साल बाद माई से माफी मांगने आया हूं, धीरज पाण्डेय का सेवा संकल्प देखकर अभीभूत हूं- बृजभूषण शरण सिंह

मैहर: भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री ब्रज भूषण शरण सिंह आज माई के दरबार पहुंचे, उन्होंने कहा कि जबतक मैं राजनीति में नहीं था तो माई के दरबार में मत्था टेकने अवश्य आता था किंतु जब से राजनीति में आया तो ऐसा फंसा कि माई के धाम में आने का सौभाग्य ही नहीं मिला.

Advertisement

उन्होंने कहा कि, तीस वर्ष बाद आज एक बार पुनः माई के धाम में प्रायश्चित करने माफी मांगने आया हूं, माई बड़ी दयालु है जरूर माफ करेंगी। श्री सिंह ने कहां कि आज मुझे माई की रसोई में आने का सौभाग्य भी मिला यहां भाई धीरज पाण्डेय का सेवा कार्य देखकर ऐसा प्रतीत हुआ कि धीरज पर माई का अपार आशीर्वाद है.

यहां की व्यवस्था यहां दर्शनार्थियों का पूरे देश से जमावड़ा देख मन प्रसन्न हुआ, धीरज पाण्डेय का संकल्प अदभुत है मै अभीभूत हूं, जो कार्य जिस भाव से धीरज पाण्डेय कर रहे है यह सामान्य नहीं यही कारण है कि मैहर माई की रसोई पूरे देश में चर्चित हो रही है चर्चा का विषय बन रही है, धीरज का यह कार्य प्रशंसनीय है साथ ही मानव सेवा के लिए समाज में अनुकरणीय है.

Advertisements