Left Banner
Right Banner

‘मैं एयरपोर्ट निकल चुका हूं…’, भाई को किया था आखिरी फोन, अहमदाबाद विमान हादसे में यूपी के कपल की दर्दनाक मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के अकोला इलाके के रहने वाले एक दंपति की मौत हो गई. हादसे में जान गंवाने वाले नीरज लवानियां और उनकी पत्नी लंदन यात्रा पर रवाना हुए थे. नीरज वडोदरा की फेदर स्काई विलास कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते थे और एक कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे.

भाई को किया था आखिरी फोन

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 9 बजे नीरज ने अपने भाई सतीश को फोन कर बताया था कि वे टैक्सी से एयरपोर्ट के लिए निकल चुके हैं. इसके बाद से परिवार का उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका. हादसे की खबर मिलने के बाद से परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है.

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

परिजन लगातार हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई पुख्ता सूचना नहीं मिल पाई है. एयरपोर्ट पर अपनों की तलाश में जुटे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. सोशल मीडिया पर हादसे की भयावह तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.

हादसे में 265 लोगों की मौत

गुजरात के अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रहा एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान AI-171 गुरुवार को टेक-ऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गया. अब तक इस हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई है. डिप्टी कमिश्नर ने इसकी पुष्टि की है. इस फ्लाइट में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स समेत कुल 242 लोग सवार थे.

Advertisements
Advertisement