एक महिला ने पति को छोड़ा फिर भतीजे संग शादी कर ली. बाद में बिहार के जमुई से भागकर हैदराबाद जा पहुंची. पति ने भी उसे कुछ नहीं कहा. बल्कि, आराम से जाने दिया. मगर अब चाची को पहले पति की एक चीज इतनी चुभ गई है कि उसने उसे चैलेंज तक दे डाला है. चाची का कहना है कि उसका पहला पति झूठी अफवाहें उड़ा रहा है. चाची के मुताबिक- मेरे पति ने कह कहीं कहा है कि मेरा भतीजे से ब्रेकअप हो गया है. अब तो मैं जमुई आकर उसी के सामने रहूंगी अपने भतीजे के साथ. देखती हूं वो मेरा क्या उखाड़ लेता है.
आयुषी ने आगे कहा- मैं इतनी गिरी नहीं हूं. विशाल के टॉर्चर से परेशान होकर दूसरी शादी की है. अब पहले पति के पास नहीं लौटूंगी. मैं कितने लोगों को सफाई दूं. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है. विशाल इतना नीचे गिर गया है कि उसे भगवान भी नहीं माफ करेंगे. मैं कुछ दिनों में अपने गांव वापस आऊंगी. लोगों को जो लग रहा है कि मैं विशाल के साथ रहूंगी, तो उन्हें ये दिखा दूंगी की मैं अपने पति सचिन के घर पर रहूंगी. इन सब बातों से अब मैं बहुत परेशान हो गई हूं. सभी को दिखा दूंगी की मैं किसके पास जाना चाहती हूं.
20 जून को मंदिर में रचाई थी शादी
आयुषी की पहली शादी 2021 में विशाल दुबे से हुई थी. परिवार राजीव नगर में रहता था. दोनों की चार साल की एक बेटी भी है. मगर शादी के 2 साल बाद आयुषी की नजदीकियां रिश्ते में भतीजा लगने वाले पड़ोसी सचिन दुबे से बढ़ गईं. 15 जून को आयुषी अपने पति और बेटी को छोड़कर सचिन के साथ घर से फरार हो गई. इसके बाद विशाल दुबे ने टाउन थाना में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस जांच के दौरान दोनों प्रेमी सामने आए. इसके बाद गांव के शिव मंदिर में शुक्रवार 20 जून को ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों ने शादी कर ली.
‘जान से मरवा देती इसलिए जाने दिया’
पहले पति ने भी इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई. आयुषी के पहले पति विशाल ने बताया- जिसे मैंने अपने हाथों से बड़ा किया, वही भतीजा मेरी पत्नी को लेकर चला गया. दो साल से उनका रिश्ता चल रहा था, पता चलने पर समझाने की बहुत कोशिश की. उसने सब कुछ ठुकरा दिया और भतीजे के साथ चली गई. अगर मैं उसे जाने न देता को वो मुझे जान से मरवा डालती. मेरी बच्ची बहुत समझदार है. पहले मां को याद करती थी. मगर अब नहीं करती. मेरी मां और मैं मिलकर उसे पाल रहे हैं. अब वही मेरी जिंदगी है. मैं दूसरी शादी नहीं करूंगा. शादी के नाम से मुझे नफरत हो गई है.