सहारनपुर: आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद ने कई शहरों में स्थिति तनावपूर्ण बना दी है. प्रशासन को आशंका है कि यह मामला बड़े विवाद का रूप ले सकता है, इसलिए किसी भी स्थिति को बिगड़ने से पहले ही कड़े कदम उठाए गए हैं. इसी क्रम में सांसद इमरान मसूद और विधायक शाहनवाज खान को बरेली रवाना होने से पहले ही हाउस अरेस्ट कर लिया गया. वहीं इस पर सांसद इमरान मसूद ने कड़े शब्दों में प्रदेश व केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
जानकारी के अनुसार, दोनों जनप्रतिनिधियों का बरेली जाने का कार्यक्रम था. लेकिन प्रशासन को इनकी मौजूदगी से माहौल और ज्यादा गर्माने की आशंका थी. इसीलिए पुलिस ने एहतियातन दोनों नेताओं को घर से निकलने नहीं दिया. उनके घरों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और इलाके में लगातार निगरानी रखी जा रही है. नेताओं के घरों पर आने-जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. प्रशासन का मानना है कि किसी भी तरह का उकसाने वाला बयान या विरोध-प्रदर्शन की स्थिति बरेली में तनाव को और बढ़ा सकती है.
यही कारण है कि उन्हें फिलहाल घरों से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी गई है. स्थानीय प्रशासन ने साफ किया है कि शांति व्यवस्था को बिगाड़ने वाली किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस-प्रशासन लगातार अलर्ट मोड में है और हर स्तर पर हालात की मॉनिटरिंग की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि नेताओं को रोकने का फैसला शांति बनाए रखने की दृष्टि से लिया गया है.