गलती हो गई मुझसे, मेरी बीवी लौटा दो – पत्नी की प्रेमी से करवाई शादी, फिर तीन दिन बाद लेने पहुंचा पति…

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में एक शादी खूब चर्चा में रही थी. उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें दो बच्चों के पिता ने अपनी ही पत्नी की शादी थाने में उसके प्रेमी से करवा दी. क्योंकि वह प्रेमी के साथ भाग गई थी. लेकिन शादी के तीन दिन बाद वो पत्नी को वापस लेने उसके नए पति के घर पहुंच गया. दूसरे पति ने भी पत्नी को पहले पति के साथ भेज दिया. कहानी में यह ट्विस्ट कैसे और क्यों आया चलिए जानते हैं.

बबलू की शादी 2017 में गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र के भूलनचक गांव की रहने वाली राधिका के साथ हुई थी. दोनों के दो बच्चे भी हुए. लेकिन इस बीच पड़ोस में रहने वाले 21 साल के विकास से राधिका का अफेयर शुरू हो गया. बबलू को जब पत्नी के अवैध संबंधों का पता चला तो वो यह सब बर्दाश्त न कर पाया. इसके दंपति में रोज लड़ाई झगड़े होने लगे.

बताया जा रहा है कि बबलू कई दफे राधिका की पिटाई भी कर देता था. इस बीच 20 मार्च को राधिका घर से गायब हो गई. विकास का घर राधिका के घर से 100 मीटर की दूरी पर था. खबर फैली तो पता चला कि विकास भी गायब है. फिर पता चला दोनों साथ में भागे हैं. बबलू ने पुलिस को इस बारे में तहरीर दी. चार दिन बाद राधिका और विकास खुद ही वापस लौट आए. लेकिन सीधे थाने पहुंचे. वहां बबलू और उसके भाई हीरा को भी बुलाया गया.

फूट-फूट कर रोई थी राधिका

फिर थाने में ही बबलू ने कहा- अगर राधिका को विकास के साथ ही रहना है तो मुझे कोई ऐतराज नहीं है. इन दोनों की शादी करवा दी जाए. फिर वहीं उसने खुद पत्नी की शादी उसके प्रेमी विकास से करवा दी. तब राधिका फूट-फूट कर रोई भी. लेकिन बबलू ने कहा- उन्ही लोगों को साथ रहना चाहिए जो प्यार करते हैं. मैंने तो बीवी को समझाने की कोशिश की. लेकिन उसे विकास पसंद है तो वो उसी के साथ रहे.

रात को पहुंचा पत्नी के नए ससुराल में

विकास फिर राधिका को अपने घर ले गया. यहां राधिका का धूमधाम से स्वागत हुआ. लेकिन शादी को तीन दिन ही बीते थे कि बबलू रात को विकास के घर आ पहुंचा. बोला- मुझसे गलती हो गई. मैं बच्चों को अकेले नहीं संभाल पा रहा हूं. मैंने लोगों को बहकावे में राधिका की दूसरी शादी करवा दी. बच्चे अपनी मां को याद करते रहते हैं. इसलिए मैं चाहता हूं कि राधिका वापस मेरे साथ चले. तब विकास की मां ने कहा कि आप अगर राधिका को साथ ले जाना चाहते हैं तो ले जाइए. विकास भी इसके लिए तैयार हो गया.

बबलू का नया वीडियो वायरल

इसका भी वीडियो अब सामने आया है. वीडियो में बबलू कह रहा है- राधिका की शादी हमने जबरदस्ती करवाई. 2 दिन बाद हमें पता चला कि वह निर्दोष है. अब मैं इसे वापस लेकर जा रहा हूं. अगर इस पर आगे कोई कष्ट आएगा, तो हमारी जिम्मेदारी होगी. हम परिवार के साथ आराम से रहेंगे. अब लव ट्राअएंगल की ये कहानी फिर से चर्चा में आ गई है.

Advertisements
Advertisement