अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलॉन मस्क की कंपनियों को लेकर उठ रही अफवाहों पर सफाई दी है. ट्रंप ने कहा कि ये कहना गलत है कि मैं मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी खत्म करने वाले हूं.
ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि हर कोई कह रहा है कि मैं एलॉन की कंपनियों को तबाह कर दूंगा, और उनकी बड़ी सरकारी सब्सिडी छीन लूंगा. यह बिल्कुल गलत है. मैं चाहता हूं कि एलॉन और हमारे देश में काम कर रहे सभी व्यवसाय फले-फूलें. और पहले से कहीं ज़्यादा तरक्की करें.
ट्रंप ने कहा कि ये लोग जितना अच्छा व्यापार करेंगे, उतना ही अमेरिका को फायदा होगा. और ये हम सबके लिए अच्छा है. हम हर दिन रिकॉर्ड बना रहे हैं, और मैं चाहता हूं कि ऐसा ही चलता रहे.
बता दें कि ट्रंप का ये रुख नया है, क्योंकि इस महीने की शुरुआत में उन्होंने संकेत दिए थे कि वे एलॉन मस्क की कंपनियों को मिलने वाली अरबों डॉलर की सब्सिडी खत्म कर सकते हैं. दरअसल, यह बयान उस समय आया था, जब मस्क ने ट्रंप के ‘Big Beautiful Bill’ की आलोचना की थी. यह वही सब्सिडी है जिससे टेस्ला जैसी ईवी निर्माता कंपनियों को बड़ा फायदा मिलता है. ट्रंप ने पहले कहा था कि वह (मस्क) इसलिए गुस्से में है क्योंकि उसकी ईवी सब्सिडी जा रही है, लेकिन अगर वह ऐसे ही करता रहा तो बहुत कुछ और भी खो सकता है.
Tesla को तगड़ा झटका
इस पूरे घटनाक्रम के बीच 24 जुलाई की सुबह टेस्ला के शेयरों में 9% की भारी गिरावट देखी गई. यह गिरावट कंपनी की कमजोर कमाई और ट्रंप के हाल ही में लागू किए गए नए टैक्स कानून के कारण भविष्य में कारोबार पर पड़ने वाले असर को लेकर जताई गई चिंताओं केबाद आई है.