जोमैटो से मंगवाई चिकन बिरयानी, खाने के लिए निकाला तो दिखे कॉकरोच के पीस

आज कल होटल और रेस्टोरेंट से मंगाई गई खाने की चीजों में चूहे, कॉकरोच, मेंढक और कीड़े मिलने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. चिकन बिरयानी बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी को पसंद होती है, इसलिए लगभग हर कोई चिकन बिरयानी होटल या रेस्टोरेंट में जाकर या मंगाकर खाता है. हालांकि इस बार चिकन बिरयानी से कॉकरोच निकलने का मामला सामने आया है.

मामला तेलंगाना के खन्नम जिले का बताया जा रहा है. खन्नम जिले में एक व्यक्ति के द्वारा जोमैटो से मंगाई गई चिकन बिरयानी में से कॉकरोच निकले. श्रीनगर कॉलोनी निवासी मेडीसेट्टी कृष्णा नामक एक ग्राहक ने जौमेटो से ऑनलाइन स्पेशल चिकन बिरयानी का ऑर्डर दिया था. ऑर्डर करने के बाद उनका बिरयानी का पार्सल उनके घर पहुंचा. जोमैटो के जरिये जो बिरियानी आई वो जिले के कोणार्क रेस्टोरेंट से आई थी.

बिरयानी खाने लगे तो दिखे कॉकरोच

मेडीसेट्टी कृष्णा ने अपने परिवार के साथ चिकन बिरयानी प्लेट में परोसकर खाने लगे. थोड़ा खाने के बाद उनकी नजर बिरयानी में दौड़ रहे कॉकरोचों पर पड़ी. इसके बाद उन्होंने जोमैटो से पता किया तो उनको मालूम चला कि चिकन बिरयानी का पार्सल कोणार्क रेस्टोरेंट से लिया गया था. फिर डिलीवरी की गई थी.

रेस्टोरेंट प्रबंधन से की शिकायत

पता लगने के बाद मेडीसेट्टी कृष्णा कोणार्क रेस्टोरेंट पहुंचे और वहां के प्रबंधन से चिकन बिरयानी में से कॉकरोच निकलने की शिकायत की. इस पर रेस्टोरेंट प्रबंधन की ओर से दावा किया गया कि उनके यहां खाने की चीजें बहुत ही बहुत ही अच्छे से बनाई जाती हैं. उन्होंने मेडीसेट्टी कृष्णा को पैसे वापस करने की बात कही.

वहीं पीड़ित कृष्णा ने चिंता जताई कि अगर कॉकरोच वाली बिरयानी खाने से उनकी या उनके परिवार की तबियत खराब हो गई तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा. पीड़ित ने कहा कि बिरयानी में कॉकरोच होने की शिकायत प्रबंधन से करने के बाद भी उन्होंने ठीक से जवाब नहीं दिया और लापरवाही बरती.

Advertisements
Advertisement