इग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने शराब पीना छोड़ दिया है. इस दिग्गज क्रिकेटर ने कहा कि उन्होंने इस साल की शुरुआत में शराब पीना छोड़ दिया था क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि इससे उनकी चोट से जल्द उबरने में मदद मिलेगी.
33 साल के स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान चोट लगने के बाद दिसंबर में अपने बाएं पैर की मांसपेशियों की सर्जरी करवाई थी, जिसके कारण वह लंबे समय तक खेल से बाहर हो गए थे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
स्टोक्स ने ‘अनटैप्ड पॉडकास्ट’ पर कहा, ‘अपनी पहली बड़ी चोट के बाद मुझे उसका सदमा याद है और तब मैं सोच रहा था कि यह कैसे हुआ?’
उन्होंने कहा, ‘(मैंने सोचा) ‘हमने चार या पांच रात पहले थोड़ी शराब पी थी, क्या इसका कोई असर हो सकता है? इससे कोई मदद नहीं मिलती.’ स्टोक्स ने कहा, ‘फिर मैंने सोचा कि मैं जो करता हूं मुझे उसे बदलना होगा.’
स्टोक्स को पिछले साल हंड्रेड टूर्नामेंट में पैर की मांसपेशियों में चोट लगी थी और न्यूजीलैंड के टेस्ट दौरे के दौरान वह फिर से चोटिल हो गए. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं कभी पूरी तरह से इससे दूर हो पाऊंगा, लेकिन मैंने दो जनवरी से शराब नहीं पी है. मैंने खुद से कहा- जब तक मैं अपनी चोट का इलाज पूरा नहीं कर लेता और मैदान पर वापस नहीं आ जाता, तब तक नहीं.
बेन स्टोक्स ने शराब छोड़ने का फैसला भारत-इंग्लैंड के बीच आगामी टेस्ट सीरीज से पहले लिया है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (wtc) के तीसरे चक्र के फाइनल के कुछ दिन बाद ही भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है. wtc 2023-25 का फाइनल 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स में खेला जाना है.
भारतीय टीम आखिरी बार टेस्ट सीरीज के लिए साल 2021 में इंग्लैंड दौरे पर गई थी, जो 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुआ था. हालांकि कोविड-19 महामारी के कारण उस दौरे का आखिरी टेस्ट मैच 2022 में हुआ था, जिसे इंग्लैंड ने सात विकेट से जीता.
भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20-24 जून, हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, द ओवल, लंदन