Vayam Bharat

‘सोचकर सिहर उठता हूं कि सरदार पटेल न होते तो मेरा जूनागढ़ भी पाकिस्तान में चला जाता’: PM मोदी

गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए अब गिनती के दिन बचे हैं. गुजरात में पीएम मोदी के प्रचार का आज दूसरा दिन है. आज सुबह आणंद और सुरेंद्रनगर में जनसभाओं को संबोधित करने के बाद उन्होंने दोपहर में जूनागढ़ में तीसरी सभा को संबोधित किया. जूनागढ़ में सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए और कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं कभी-कभी यह सोचकर कांप जाता हूं कि अगर सरदार पटेल नहीं होते तो उन लोगों को गुजरात के गौरव की चिंता नहीं होती और मेरा जूनागढ़ भी पाकिस्तान में चला जाता.” हमारे गीर का ये शेर दुनिया के सामने दहाड़ता न होता. जूनागढ़ में आयोजित विजय विश्वास सभा के जरिए प्रधानमंत्री ने जूनागढ़, अमरेली और पोरबंदर लोकसभा सीटों को कवर किया.

Advertisement

अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने आज आनंद और खेड़ा लोकसभा सीटों के लिए विद्यानगर के शास्त्री मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर मोदी ने विपक्ष पर हमला बोला. नरेंद्र मोदी ने कहा कि, INDI गठबंधन की रणनीति की पोल उनके ही नेता ने खोल दी है, INDI गठबंधन का कहना है कि मुसलमान जिहाद को वोट देते हैं, अब आप समझ गए हैं कि विपक्ष की मंशा कितनी खतरनाक है.

Advertisements