‘बहन से करता था…’, नवादा में युवक की हत्या के 36 घंटे बाद पकड़ा गया आरोपी, बताया सच

बिहार के नवादा में एक युवक की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने 36 घंटे के अंदर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ हुलास कुमार ने गुरुवार को इस मामले का खुलासा किया. घटना 29 जुलाई 2025 को नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में हुई थी.

हिरासत में लिया गया आरोपी

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आस-पास के लोगों से पूछताछ की. एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण साक्ष्य इकट्ठा किए. मृतक के परिजनों के आवेदन पर नगर थाना में कांड संख्या 813/25 दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक नवादा के निर्देश पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. तकनीकी अनुसंधान और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर 30 जुलाई को एक आरोपी को हिरासत में लिया गया.

गिरफ्तार आरोपी निरंजन कुमार उर्फ गोलू 19 साल का है. वह कौआकोल थाना क्षेत्र के डोमन बाग गांव का रहने वाला है. पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार किया है. उसने बताया कि मृतक सचिन उसके एक रिश्तेदार की बहन से बातचीत करता था. इसी द्वेष भाव में आकर उसने यह वारदात की.

पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. मामले की तफ्तीश जारी है.

आपको बता दें कि बीते 29 जुलाई को डोमन बाग गांव के ही रहने वाले सचिन कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मंगलवार के दिन सचिन कुमार सासाराम ट्रेन पड़कर बिहार पुलिस का एग्जाम देने के लिए जा रहा था. तभी इसी दौरान अपराधियों ने सर में गोली मार दी थी और घटनास्थल पर ही सचिन कुमार की मौत हो गई थी.

एकलौता पुत्र था सचिन कुमार

इस पूरे मामले में पुलिस ने 36 घंटा के अंदर मुख्य आरोपि को गिरफ्तार कर लिया है. सचिन कुमार घर का एकलौता पुत्र था. पुत्र की मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है. एसडीपीओ हुलास कुमार और थाना प्रभारी अविनाश कुमार की देखरेख में एसआईटी का गठन किया गया था, इसके बाद नवादा पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है.

Advertisements