Vayam Bharat

‘टेस्ट ड्राइव करनी है…’ शोरूम से स्कूटी लेकर भागा युवक, CCTV में कैद हुई पूरी घटना”

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक चौकाने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल रो रही है. वायरल वीडियो में एक युवक दिनदहाड़े टेस्ट ड्राइव के दौरान स्कूटी लेकर फरार होता हुआ नजर आ रहा है. शोरूम मालिक ने युवक को काफी तलाशा, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला. इसके बाद मालिक ने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की तलाश में जुट गई है.

Advertisement

मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र से एक युवक शोरूम से स्कूटी लेकर फरार हो गया. पचेंडा रोड स्थित शोरूम में युवक स्कूटी खरीदने के बहाने से पहुंचा था. यहां पहुंचकर उसने कहा कि मुझे स्कूटी खरीदनी है. मैं स्कूटी की टेस्ट ड्राइव लेना चाहता हूं. शोरूम के मालिक ने युवक को हंसी-खुशी स्कूटी की चाबी दे दी. युवक स्कूटी लेकर टेस्ट ड्राइव ले लिया निकला, लेकिन लौट कर नहीं आया. इसके बाद शोरूम में हड़कंप मच गया.

स्कूटी लेकर फरार हुआ युवक

शोरूम के मालिक ने युवक की तलाश के लिए कर्मचारियों को भेजा, लेकिन तब तक युवक स्कूटी लेकर फरार हो गया था. घंटों की तलाश के बाद भी युवक का पता नहीं चला. इसके बाद नई मंडी थाने पहुंचकर शोरूम के मालिक ने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. मालिक ने पुलिस को बताया कि युवक पुराना स्कूटर और कुछ पैसे लेकर स्कूटी लेने आया था. युवक ने अपना पुराना स्कूटर खड़ा कर दिया था और कुछ पैसे भी जमा कर दिये थे. इसके बाद नई स्कूटी लेकर फरार हो गया.

CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

स्कूटी लेकर फरार होने की घटना शोरूम के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें युवक आराम से स्कूटी लेकर जाता हुआ नजर आ रहा है. इस घटना के बाद से ही जिले के गाड़ियों के शोरूम मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है. वह काफी डरे हुए हैं. पुलिस का कहना है कि वह सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है. जल्द ही युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements