नेपाल में विरोध प्रदर्शनों के बीच एक भारतीय महिला पर्यटक उपास्था गिल का दर्दनाक वीडियो सामने आया है. पोखरा में उनके होटल को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया. उपास्था गिल ने बताया कि जब वे होटल के स्पा में थीं, तभी भीड़ अंदर घुसी और उन्हें लाठी-डंडों से दौड़ाने लगी. किसी तरह वह जान बचाकर भागीं.
सामान भी जलकर खाक
महिला ने बताया कि उनके कमरे में रखा सारा सामान और लगेज भी आग में जल गया. उन्होंने कहा, “मैं यहां वॉलीबॉल टूर्नामेंट के लिए आई थी. लेकिन होटल पूरी तरह जल गया और मेरे पास कुछ भी नहीं बचा. मैं मुश्किल से अपनी जान बचा पाई हूं.”
लगाई मदद की गुहार
उपास्था गिल ने वीडियो में रोते हुए भारतीय दूतावास से मदद की अपील की. उन्होंने कहा, “स्थिति बहुत खराब है. लोग हर जगह आग लगा रहे हैं. यहां पर्यटकों को भी नहीं बख्शा जा रहा. कृपया हमें बचाइए. हमारे साथ और भी भारतीय फंसे हुए हैं.”
नेपाल में क्यों भड़के युवा?
नेपाल में केपी शर्मा ओली सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा. तीन दिन से जारी प्रदर्शनों में अब तक 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भले ही सरकार ने एक दिन बाद प्रतिबंध हटा दिया, लेकिन आंदोलन अब भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के खिलाफ व्यापक विरोध में बदल गया. इसके दबाव में नेपाल के प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना पड़ा.
भारत ने जारी की एडवाइजरी
नेपाल में हालात बिगड़ने पर भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी कर यात्रा टालने की सलाह दी है. फिलहाल 400 से ज्यादा भारतीय नेपाल में फंसे हुए हैं. हवाई अड्डे बंद होने और उड़ानें रद्द होने के कारण कई लोगों को जमीनी रास्ते भारत-नेपाल सीमा से लाया गया है. भारत सरकार ने फंसे नागरिकों को निकालने के लिए विशेष विमान भेजने की भी तैयारी की है.