उतर प्रदेश : जमनपुरिया गांव में एक युवक मोबाइल से वीडियो बना रहा था.इसी समय खंडहर नुमा मकान से अचानक तेंदुआ और उसका शावक कैद हुआ.उन्हें देखकर उसके हाथ-पांव कांपने लगे.वीडियो देखा तो गांव में दहशत फैल गई. वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यूपी के बहराइच में बौंडी थाना क्षेत्र के जमनपुरिया गांव में तेंदुआ और उसके शावक का वीडियो सामने आया है.इससे गांव में दहशत फैल गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ अपने बच्चे के साथ खंडहर नुमा मकान की छत पर टहल रहा है.वायरल वीडियो 11 सेकंड का है.
बताया गया कि गांव का ही एक युवक मोबाइल से आसपास के नजारे का वीडियो बना रहा था.इसी समय हजारी के खंडहर नुमा मकान की छत पर टहलते हुए तेंदुआ और उसका बच्चा कैमरे में कैद हो गया.
ग्रामीणों ने बताया कि हजारी परिवार सहित मुंबई में रहते हैं.साल में एक बार ही गांव लौटते हैं.उनका मकान खंडहर में तब्दील हो चुका है.इसी मकान में तेंदुआ डेरा डाले हुए है.उसमें अन्य जंगली जानवर भी हो सकते हैं.
सूचना वन विभाग को दी गई है ग्रामीणों में भय व्याप्त हैं. कैसरगंज के रेंजर ओंकार नाथ यादव ने कहा कि जानकारी नहीं थी.सोशल मीडिया से ही पता चला है.मौके पर टीम भेजी जा रही है.