Vayam Bharat

‘विधानसभा के सामने पत्नी समेत करूंगा आत्महत्या…’ चीन सीमा पर तैनात ITBP के जवान का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले ITBP के एक जवान ने न्याय नहीं मिलने पर पत्नी समते लखनऊ विधानसभा के सामने आत्महत्या करने का ऐलान किया है. दरअसल भारत-चीन सीमा पर तैनात इस जवान ने बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान ही वीडियो बनाया और जमीन पर दबंगों के कब्जे को लेकर न्याय की गुहार लगाई. यह पूरा मामला प्रतापगढ़ के कुंडा कोतवाली क्षेत्र का है. यहां बेंती गांव के रहने वाले रामनाथ सरोज भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में कार्यरत हैं और उनकी तैनाती अभी भारत और चीन बॉर्डर पर है.

Advertisement

न्याय के लिए भटक रहा आईटीबीपी का जवान

उन्होंने नगर पंचायत कुंडा के रजनपुर के पास 2016 में एक प्लॉट खरीदा था जिस पर बाउंड्री करके एक दरवाजा लगाया था. आरोप है कि 2020 में फरेदुपुर के रहने वाले शिव पूजन यादव और सुरेंद्र प्रताप यादव ने दीवार गिराकर जमीन पर कब्जा कर लिया. इस मामले में रामनाथ सरोज ने कुंडा कोतवाली में केस भी दर्ज कराया था. हालांकि उनका आरोप है कि पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की.

15 सितंबर को फिर से शिव पूजन ने जमीन पर मिट्टी डालकर उसमें सड़क बनाने की कोशिश की जिसके बाद महिला ने अपने पति रामनाथ सरोज को फोन कर इसकी जानकारी दी. सरोज की पत्नी ने आरोप लगाया की जमीन पर कब्जे की जानकारी मिलते ही जब वो वहां पहुंची और इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे जाती सूचक गाली देते हुए वहां से भाग जाने के लिए कहा.

जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा

महिला ने कहा कि उसे वहीं दफ्न कर दिए जाने की धमकी दी गई. महिला ने जब इसकी सूचना अपने पति को दी तो बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे सरोज ने वहीं से न्याय की गुहार लगाते हुए एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. उस वीडियो में उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें इस मामले में न्याय नहीं मिला तो वो लखनऊ में विधानसभा के बाहर पत्नी समेत आत्महत्या करेंगे जिसके लिए पुलिस-प्रशासन जिम्मेदार होगा.

पुलिस-प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

उस वीडियो में आईटीबीपी के जवान ने कहा, ‘न्याय नहीं मिलने पर लखनऊ विधानसभा के सामने पति-पत्नी आत्महत्या कर लेंगे.’ वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. अब पुलिस इस मामले में कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बच रही है और जांच करने का दावा कर रही है. वहीं पीड़ित परिवार पुलिस और प्रशासन पर मिली भगत का आरोप लगा रहा है. यह मामला बाहुबली विधायक और जनसत्ता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया के इलाके का है.

Advertisements