पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी और उनके भतीजे, पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी को जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी वाला एक पोस्टर शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के उलुबेरिया में मिला है. पुलिस ने यह जानकारी दी कि सफेद कपड़े के टुकड़े पर हरी स्याही से हस्तलिखित पोस्टर उलुबेरिया के फुलेश्वर इलाके में एक निर्माण स्थल से बरामद किया गया, जहां 20 मई को लोकसभा चुनाव होने हैं.
बांग्ला में लिखे पोस्टर में लिखा है कि मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी को कार से टक्कर मारकर मार डालूंगा. इसके बाद सभी लोग दीये जलाएंगे. मेरे पास एक गुप्त पत्र है. पोस्टर ईंटों के ढेर पर लटका हुआ पाया गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
PTI के अनुसार पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि गुप्त पत्र का क्या मतलब है. यह एक शरारत हो सकती है. हमें यह पता लगाना होगा कि क्या इसमें कोई एक व्यक्ति या समूह शामिल था?
इस बीच, ममता बनर्जी ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर आदिवासियों के अधिकारों को छीनने और विभिन्न पिछड़े समुदायों के बीच कलह पैदा करने की योजना बनाने का आरोप लगाया.
TMC के झाड़ग्राम लोकसभा उम्मीदवार कालीपद सोरेन के समर्थन में एक चुनावी रैली में ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य एनआरसी लागू करके आदिवासियों को उखाड़ना है, अंततः उन्हें उनके भूमि अधिकारों से वंचित करना है. उन्होंने कहा, “हमने यह सुनिश्चित करने के लिए पहले ही एक कानून पारित कर दिया है कि आदिवासी अपनी पैतृक भूमि पर निवास कर सकें.”
उन्होंने कहा, “BJP NRC के जरिए आदिवासियों, कुर्मियों और अन्य पिछड़ी जातियों को बाहर निकालना चाहती है और समान नागरिक संहिता लाकर उनके बीच लड़ाई कराना चाहती है, लेकिन मैं अपनी आखिरी सांस तक उनकी रक्षा करने की कसम खाती हूं.”
बता दें कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा की कुल 42 सीटें हैं. इनमें से 18 सीटों पर चार चरणों में मतदान हो गया है, जबकि तीन चरणों में 24 सीटों पर अभी मतदान होना बाकी है. तीन चरणों में मतदान को लेकर चुनाव प्रचार तेज हो गया है. चुनाव प्रचार में TMC, BJP, माकपा और कांग्रेस एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं.