‘बॉयफ्रेंड से मर्डर करवा दूंगी…’ पत्नी का टॉर्चर बर्दाश्त नहीं कर पाया सौरभ, फांसी लगाकर दे दी जान; घरवालों ने लगाए आरोप

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां मंडी कोतवाली इलाके के श्यामपुरी मोहल्ले में पत्नी की कथित प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक का नाम सौरभ था. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही थाना मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाया.

Advertisement

सौरभ के परिजन ने मृतक की पत्नी शालू, उसकी सास ममतेश और शालू के एक दोस्त पर मानसिक प्रताड़ना और उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है. परिजन का आरोप है कि शालू का किसी अन्य युवक से अफेयर चल रहा था. वे सौरभ पर लगातार दबाव बना रहे थे कि वह अपनी हिस्से की प्रॉपर्टी बेचकर उनके साथ घर जमाई बनकर रहे. इसी बात को लेकर शालू सौरभ को लगातार टॉर्चर कर रही थी.

Ads

सौरभ के परिजन ने पत्नी पर लगाए ये आरोप

परिजन ने यह भी बताया कि शालू कई अन्य युवकों से भी संपर्क में थी और उनसे फोन पर बात किया करती थी. इतना ही नहीं, वह अक्सर सौरभ को अपने बॉयफ्रेंड से मरवाने की धमकी देती थी और उसके सामने ही अपने बॉयफ्रेंड से बात किया करती थी.

सौरभ ने इस प्रताड़ना की शिकायत पुलिस से भी की थी, लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने कोई कार्रवाई नहीं की. सौरभ की इस मामले में शनिवार को तारीख थी, जिसके डर से उसने यह घातक कदम उठा लिया.

पुलिस ने दर्ज किया केस

सौरभ के परिजन ने उसकी पत्नी शालू, सास ममतेश और अन्य संबंधित लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. परिजन की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सौरभ की पत्नी शालू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

पुलिस अधिकारी इस घटना की गहनता से जांच कर रहे हैं. सौरभ और शालू के फोन रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि सच्चाई सामने आ सके. सौरभ की शादी पांच साल पहले हुई थी और उनका एक चार साल का बेटा भी है, जो अब अनाथ हो गया है.

Advertisements