भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर आजकल काफी चर्चा में हैं. चहल कई बार सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आरजे महवश के साथ देखे गए हैं. चहल और महवश के डेट करने की खबरें भी सामने आई हैं. इसे लेकर महवश को कई बार ट्रोल भी किया गया है और महवश ट्रोलर्स को करारा जवाब देती भी नजर आई हैं. अब युजवेंद्र चहल की रुमर्ड गर्लफ्रेंड ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यूजर्स को धमकाया है.
आरजे महवश ने दी धमकी
युजवेंद्र चहल की रुमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ‘बस अब करी न किसी ने बदतमीजी, घर से उठवा लूंगी’. दरअसल महवश ने अपने इंस्टाग्राम पर भारत सरकार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री और बिहार नेता चिराग पासवान के साथ फोटो शेयर की है. महवश ने इस फोटो के साथ मजाकिया अंदाज में लोगों का धमकी दी है और पोस्ट के कैप्शन के साथ कई हंसने वाले इमोजी भी शेयर किए हैं.
आरजे महवश ने चिराग पासवान के साथ फोटो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘अब मुंह मत चला देना मुझसे कोई’. इस कैप्शन के साथ ही महवश ने हंसने वाले इमोजी डाले हैं. महवश अपने फॉलोअर्स के साथ कई बार इस मजाकिया अंदाज में पोस्ट शेयर करते नजर आती हैं.
युजवेंद्र चहल के साथ कनेक्शन
युजवेंद्र चहल और आरजे महवश कई बार साथ में नजर आते हैं और उनके सोशल मीडिया पोस्ट में भी कई बार कनेक्शन देखने को मिलता है. चहल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मैच से जुड़ी स्टोरी शेयर की थी और कैप्शन में ‘जय माता दी’ लिखा था. वहीं महवश ने भी उसी मैच के लिए स्टोरी शेयर करके ‘जय माता दी’ लिखा.