बीफ खाना पड़ेगा… मुस्लिम पति ने पकड़ी जिद, लव जिहाद की शिकार महिला ने सुनाई दर्दभरी कहानी

बिहार के बेगूसराय से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर हुए प्यार के बाद एक हिंदू लड़की आरती से आरुषि परवीन बन गई थी. अब आरती को उसके प्रेमी मोहम्मद शाहबाज ने धोखा देना शुरू कर दिया है. वह इस मामले में न्याय के लिए पुलिस प्रशासन का दरवाजा खटखटा रही है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही आरती को बालिका गृह में सुरक्षित रखा है.

Advertisement

बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र के जागीर मोहल्ले में रहने वाले मोहम्मद शाहबाज से मध्य प्रदेश की रहने वाली आरती को फेसबुक के जरिए प्यार हो जाता है. इसके बाद शाहबाज ने आरती को साल 2018 में शादी का झांसा देकर बेगूसराय बुलाया था. यहां शाहबाज ने गलत जानकारी देते हुए पहले आरती से कर्पूरी नाथ मंदिर में शादी कर ली और फिर वह दोनों एक साथ रहने लगे. हालांकि, कुछ ही दिनों के बाद शाहबाज ने आरती को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था.

Ads

शाहबाज ने आरती पर बनाया गोमांस खाने का दबाव

इसके बाद आरती ने ज्वेलरी की दुकान पर काम करके कमाएं 1 लाख रुपए मोहम्मद शाहबाज दे दिए, लेकिन इसके बाद भी शाहबाज ने आरती को परेशान करना बंद नहीं किया और अब वह आरती पर धर्म बदलने को लेकर भी दबाव बनाने लगा. इसके बाद वह आरती से आरुषि परवीन बन गई थी. एक दिन शाहबाज ने आरती के मोबाइल से सभी हिंदू देवी-देवताओं के फोटो को भी डिलीट कर दिए. आरती का आरोप है कि उस पर गोमांस खाने का दबाव बनाया गया था.

‘मुझे शाहबाज के साथ नहीं रहना’

उसने जब गोमांस खाने से मना किया तो शाहबाज ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. अब इस मामले में आरती ने न्याय की गुहार लगाते हुए एसपी से शिकायत की है. साथ ही थाने में आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरती ने पुलिस को बताया कि वह अब शाहबाज के साथ रहना नहीं चाहती है. वह अपने घर जाना चाहती है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरती के रहने के लिए बालिका गृह में व्यवस्था की है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements