‘फुटबॉल बना दूंगा’ – तहसीलदार की धमकी का वीडियो वायरल, किसानों का फूटा गुस्सा

 राजगढ़ : शादियों का सीजन ऊपर से भीषण गर्मी अपने तेवर दिखा रही हे राजगढ़ में जिलेभर में सरकार द्वारा किसानों से की जा रही गेहूं की खरीदी के दौरान केंद्रों पर लगातार अव्यवस्थाएं, लापरवाही और मनमानी से हंगामा, चक्काजाम और प्रदर्शन के मामले सामने आ रहे हैं.

Advertisement

कहीं पर किसानों के लिए बैठने के लिए स्थान व पीने के लिए पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है, तो कहीं पर मनमान ढंग से एक से डेढ़ किलो गेहूं का सैंपल ले रहे हैं. कई जगह तोल में मनमानी बरती जा रही है. ऐसा ही मामला सोमवार को सुठालिया क्षेत्र में देखने को मिला, जहां 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती का अवकाश होने के बावजूद किसानों को गेहूं तोलने के लिए टोकन दे दिए गए.

जब किसान गेहूं तुलवाने खरीदी केंद्र पर पहुंचे, तो वहां उनका गेहूं नहीं तोला गया. आसपास क्षेत्र से हजारों रुपए ट्रैक्ट ट्रालियों का भाड़ा लगाकर केंद्र पर गेहूं तुलवाने पहुंचे थे. लेकिन वहां उनका गेहूं अवकाश होने से तोलने से मना कर दिया. इससे किसान आक्रोषित हो गए और नेशनल हाईवे पर किसानों ने चक्का जाम कर दिया. इससे हाईवे से गुजर रहे यात्री और लोडिंग वाहनों के साथ छोटे वाहन जाम में फंस गए. वहीं दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई.

ग्राम गिदौर हाट में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन केंद्र चल रहा है। इस दौरान समिति प्रबंधक व कर्मचारियों ने क्षेत्र के किसानों के स्लॉट बुकिंग के आधार पर 14 अप्रैल को गेहूं तुलाने के लिए टोकन जारी कर दिए और किसान अपने अपने गेहूं की ट्रालियां लेकर गेहूं तुलाई सेंटर पर पहुंच गए, लेकिन वहां कोई मौजूद नहीं होने से किसान आकर्षित हो गए.

वहीं उन्होंने संबंधित समिति प्रबंधन से संपर्क किया, तो उन्होंने छुट्टी का हवाला देकर गेहूं नहीं तोले जाने की बात कही इससे किसान आक्रोशित हो गए और दोपहर में 2 बजे करीब ब्यावरा सिरोंज नेशनल हाईवे 752 बी गिंदौरहाट वेयर हाउस के सामने रोड पर ट्रैक्टर ट्राली अड़ा कर चक्का जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन करने लगे आधे घंटे बाद मौके पर प्रभारी तहसीलदार दोजी राम अहिरवार पहुंचे और उन्होंने किसानों को समझाइए दी तब जाकर किसानों ने जाम हटाया हालांकि मामले में तहसीलदार का कहना था कि टोकन बीते चार-पांच दिनों पहले जारी कर दिए गए थे.

लेकिन अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल का अवकाश एक-दो दिन पहले ही सरकार द्वारा घोषित किया गया इसको लेकर किसानों व समिति प्रबंधक के बीच असमंजस की स्थिति निर्मित हुई है वहीं किसानों का कहना था कि केंद्र पर आए दिन समिति प्रबंधक व कर्मचारियों द्वारा मनमानी की जा रही है.

इससे क्षेत्र के किसान भी परेशान है यदि छुट्टी घोषित हो गई थी तो किसानों को फोन से सूचना देना थी ट्रैक्टरों का भाड़ा लग गया और परेशान हुए. किसानों को समझाते समय तहसीलदार के मुंह से निकले अपशब्द, वीडियो वायरल

चक्का जाम के दौरान किसानों को समझाने पहुंचे प्रभारी तहसीलदार दोजी राम अहिरवार द्वारा समिति प्रबंधक अखिलेश यादव को अपशब्द कहे जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया साइट्स के व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल हुआ जिसमें तहसीलदार समिति प्रबंधक अखिलेश यादव को फुटबॉल बनाने की बात कहते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हे.

Advertisements