यूपी के बहराइच में हुई हिंसा के जिन 2 आरोपियों का एनकाउंटर हुआ है उनका एक वीडियो सामने आया है. इसमें वो पुलिस के सामने अपनी गलती मान रहे हैं और कराहते हुए कह रहे हैं कि अब कभी वो ऐसा अपराध नहीं करेंगे. जानकारी के अनुसार, आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे. जिन आरोपियों का एनकाउंटर हुआ उनके नाम सरफराज उर्फ रिंकू और मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू है. आजतक के हाथ एनकाउंटर के तुरंत बाद का वीडियो लगा है, जिसमें देखा जा सकता है कि आरोपियों को पुलिस कंधे पर लादकर गाड़ी में बिठा रही है.
एनकाउंटर के तुरंत बाद का वीडियो आया सामने
इस वीडियो में देख सकते हैं कि पुलिसकर्मी दोनों आरोपियों को कंधे पर लादकर गाड़ी में बिठाते दिख रहे हैं. इस दौरान एक पुलिसकर्मी को कहते सुना जा सकता है कि ‘तुम्हें भागना नहीं चाहिए था, गलत काम कर रहे हो तुम, हमपर फायरिंग भी कर रहे हो.’ इसपर दर्द से कराहते आरोपी को कहते सुना जा सकता है कि हमसे गलती हो गई अब हम दोबारा कभी ऐसा नहीं करेंगे. हमें लगा था कि हम मौके से फरार हो जाएंगे लेकिन गलती हो गई. इसपर एक पुलिसकर्मी ने कहा कि तुम पहले ही एक अपराध कर चुके थे फिर गलती कर रहे थे. आरोपी कहता है कि सर अब कभी गलती नहीं करेंगे.
Watch: 2 Bahraich violence accused “Sarfaraz & Fahin” shot during encounter while trying to flee to Nepal.#Baharaich #Bahraich #UPPolice #BINI #HelloLoveAgain #INDvNZ #KathDen #RohitSharma #Bahraichencounter #BahraichViolence #BahraichHinsa #BahraichPolice #Shooting #Encounter pic.twitter.com/vAlBRMSWO1
— Vayam Bharat (@vayambharat) October 17, 2024
बहराइच एसपी ने क्या कहा
पकड़े गए आरोपियों को लेकर जानकारी देते हुए बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि जिन पांच लोगों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया गया है उनके नाम मोहम्मद फ़हीन (नामजद), मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू, मोहम्मद सरफराज (नामजद), अब्दुल हमीद (नामजद) और मोहम्मद अफजल है.
इस एनकाउंटर को लेकर बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला ने कहा, ‘पहले पकड़े गए दो आरोपियों की निशानदेही पर मर्डर में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी के लिए जब पुलिस टीम उनके बताए जगह पर गई तो वहां रखे अवैध हथियारों से पुलिस पर फायरिंग की गई. जवाबी फायरिंग में दोनों (सरफराज और फहीन) को गोली लगी है. दोनों गंभीर रूप से घायल हैं. ‘अधिकारी ने बताया कि हथियार को नेपाल सीमा के पास नामपाड़ा क्षेत्र में छुपा कर रखा गया था. रामगोपाल के मर्डर में उपयोग किया गया हथियार बरामद कर लिया गया है.
कब और कैसे हुई थी हिंसा
बता दें कि बीते रविवार की शाम करीब छह बजे बहराइच के रेहुआ मंसूर गांव का रहने वाला रामगोपाल मिश्रा (22) दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस में आगे-आगे चल रहा था. ये जुलूस जब महराजगंज बाजार में समुदाय विशेष के मोहल्ले से गुजर रहा था तो नारेबाजी और डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते ये कहासुनी बवाल में बदल गई.
आरोप है कि इस दौरान छतों से पत्थर फेंके जाने लगे, जिससे विसर्जन में भगदड़ मच गई. इस बीच जो गोलीबारी हुई उसमें रामगोपाल गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां उसने दम तोड दिया. रामगोपाल की मौत की खबर के बाद महराजगंज में बवाल और अधिक उग्र हो गया.