Vayam Bharat

‘मैं माफी नहीं मांगूंगा’, खान सर ने BPSC चेयरमैन के नार्को टेस्ट की रखी मांग

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा हाल ही में हुई परीक्षा में अनियमितताओं के आरोपों पर छात्रों के विरोध प्रदर्शन ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. बीपीएससी ने इस मामले में खान सर समेत पांच कोचिंग सेंटरों को नोटिस जारी करते हुए छात्रों को प्रदर्शन के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. आयोग ने यहां तक कहा है कि इन शिक्षकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया जाएगा.

Advertisement

खान सर ने माफी मांगने से किया इनकार

इस पर चर्चित टीचर और यूट्यूबर खान सर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने साफ कह दिया है कि वो किसी भी सूरत में माफी नहीं मांगेंगे. खान सर ने कहा, ‘बीपीएससी हमें अपराधी बता रही है, एक शिक्षक को अपराधी कहा जा रहा है, पूरा देश देख रहा है कि बिहार में क्या हो रहा है. हम छात्रों के अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं और इस लड़ाई को जारी रखेंगे.’

बीपीएससी चेयरमैन का हो नार्को टेस्ट: खान सर

इतना ही नहीं खान सर ने बीपीएससी की छवि को खराब करने का आरोप लगाते हुए मांग की कि बीपीएससी अध्यक्ष, सचिव का नार्को टेस्ट मीडिया के सामने करवाया जाए. उन्होंने कहा कि वो खुद का भी टेस्ट कराने को तैयार हैं. खान सर ने कहा, ‘अगर सच्चाई सामने लानी है तो नार्को टेस्ट होना चाहिए, इससे पता चलेगा कि किसने क्या किया है.’

प्रारंभिक परीक्षा फिर से कराए जाने की मांग

बता दें कि छात्रों की मांग है कि बीपीएससी की परीक्षा को रद्द कर दुबारा से आयोजित किया जाए. खान सर ने कहा कि अगर बीपीएससी फिर से परीक्षा आयोजित करती है तो वे आयोग के निर्देशों का पालन करेंगे.

बता दें कि परीक्षा में धांधली को लेकर बीपीएससी की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं. छात्रों का कहना है कि परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र लीक और कई अन्य गड़बड़ियां हुई थीं.

Advertisements