मैं ब्रह्मा, विष्णु और महेश को ईश्वर नहीं मानूंगा:ग्वालियर में बौद्ध धर्म सम्मेलन में दिलाई शपथ का वीडियो; कहा-हिंदू देवी-देवताओं की पूजा नहीं करूंगा

ग्वालियर के भितरवार के धाखड़ खिरिया में हुए बौद्ध धम्म सम्मेलन का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें लोगों को हिंदू देवी-देवताओं को नहीं मानने और उनकी पूजा नहीं करने की शपथ दिलाई जा रही है।

शपथ में कहा गया कि ‘मैं ब्रह्मा, विष्णु और महेश को कभी ईश्वर नहीं मानूंगा, न मैं इनकी पूजा करूंगा। मैं राम और कृष्ण को ईश्वर नहीं मानूंगा और उनकी पूजा कभी नहीं करूंगा। मैं गौरी, गणपति आदि हिंदू धर्म के किसी भी देवी-देवताओं को नहीं मानूंगा और पूजा नहीं करूंगा।’

बता दें कि 96 गांव जाटव समाज सुधार समिति ने 6 से 8 जून तक तीन दिवसीय बौद्ध धम्म सम्मेलन का आयोजन किया था। जिसमें मुख्य धम्मोपदेशक भदंत शाक्यपुत्र सागर महाथेरो (अध्यक्ष द बुद्ध भूमि धम्मदूत संघ भोपाल) ने लोगों को शपथ दिलाई थी।

शपथ में ये भी कहा गया- मैं, ईश्वर ने अवतार लिया है, इस पर विश्वास नहीं करूंगा। मैं ऐसा कभी नहीं मानूंगा कि भगवान बुद्ध विष्णु के अवतार हैं। ऐसे प्रचार को मैं पागलपन और झूठा प्रचार मानता हूं। मैं कभी श्राद्ध नहीं करूंगा और ना ही पिंडदान करूंगा। मैं बौद्ध धर्म के विरुद्ध कोई भी कार्य नहीं करूंगा। मैं कोई भी क्रिया कर्म ब्राह्मणों के हाथ से नहीं कराऊंगा।

आयोजक बोले- सम्मेलन का उद्देश्य किसी धर्म का अनादर करना नहीं 96 गांव जाटव सुधार समिति के अध्यक्ष रूपेंद्र वर्मा ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य समाज की कुरीतियों को दूर करना था। सोशल मीडिया पर फैल रही डेढ़ लाख लोगों के धर्म परिवर्तन की खबर गलत है। सम्मेलन का उद्देश्य किसी धर्म का अनादर करना नहीं था और समिति इस तरह की गतिविधियों से सहमत नहीं है।

एसडीओपी ने कहा- अगर शिकायत मिली तो हम कार्रवाई करेंगे इस मामले में एसडीओपी जितेंद्र नगाइच का कहना है कि इस मामले में किसी प्रकार की कोई अभी शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements