‘मैं इस कम्युनिस्ट पागल को न्यूयॉर्क तबाह नहीं करने दूंगा’, ट्रंप का ममदानी पर तीखा हमला 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर विवादास्पद बयान दिया है, अपने आधिकारिक हैंडल से उन्होंने लिखा कि संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में मैं इस ‘कम्युनिस्ट पागल’ को न्यूयॉर्क को नष्ट नहीं करने दूंगा.

ट्रंप ने अपने पोस्ट में ‘Communist Lunatic’ (कम्युनिस्ट पागल) शब्द का इस्तेमाल किया है, लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. ट्रंप ने लिखा कि निश्चिंत रहें, मेरे पास सभी लीवर हैं, और मेरे पास सभी कार्ड हैं. मैं न्यूयॉर्क शहर को बचाऊंगा और इसे फिर से ‘हॉट’ और ‘ग्रेट’ बनाऊंगा. ठीक वैसे ही जैसे मैंने यूएसए के साथ किया था.

ट्रंप ने भले ही अपनी पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया, हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि उनका निशाना ममदानी की ओर है, जिन्होंने हाल ही में न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के लिए डेमोक्रेटिक प्राइमरी में जीत हासिल की है, इसके बाद वह विवादों में आ गए हैं. डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक, रिपब्लिकन नेता और दक्षिणपंथी समूह ममदानी की अमेरिकी नागरिकता रद्द करने के साथ ही देश से बाहर निकालने की मांग तक कर रहे हैं.

33 वर्षीय ज़ोहरान ममदानी ने हाल ही में न्यूयॉर्क सिटी के डेमोक्रेटिक मेयर प्राइमरी में पूर्व मेयर एंड्रयू कुओमो को हराकर सनसनी मचा दी थी. इसके बाद से ट्रंप ने उन्हें लगातार साम्यवादी, अक्षम, और खतरनाक नेता बताते हुए हमले तेज़ कर दिए हैं. ट्रंप ने कहा कि वो 100 प्रतिशत कम्युनिस्ट पागल हैं, उनका चेहरा भी ठीक नहीं दिखता और वो बहुत ज़्यादा समझदार भी नहीं हैं.

ट्रंप की गिरफ्तारी की धमकी

ममदानी के ICE (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट) को गैरकानूनी प्रवासियों की गिरफ्तारी से रोकने के रुख को लेकर ट्रंप ने और आक्रामक रुख अपनाया. उन्होंने कहा कि अगर वो संघीय एजेंसियों की बात नहीं मानते, तो हमें उन्हें गिरफ्तार करना पड़ेगा. हमें अपने देश में एक कम्युनिस्ट नहीं चाहिए. लेकिन अगर है, तो मैं उसकी हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखूंगा.

ममदानी का पलटवार

जहरान ममदानी ने ट्रंप की धमकी को तानाशाही प्रवृत्ति करार दिया और कहा कि वे डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने मुझे गिरफ्तार करने, नागरिकता छीनने, डिटेंशन कैंप में डालने और निर्वासित करने की धमकी दी. वो भी इसलिए क्योंकि मैं ICE को हमारे शहर में दहशत नहीं फैलाने दूंगा. यह सत्ता का दुरुपयोग है.

कौन हैं जोहरान ममदानी?

जोहरान ममदानी भारतीय-अमेरिकी फिल्ममेकर मीरा नायर के बेटे हैं.उनका जन्म युगांडा के कंपाला में हुआ था. उनकी पत्नी रामा दुवाजी हैं, जो कि सीरियाई मूल की कलाकार हैं. उन्होंने 2018 में अमेरिकी नागरिकता हासिल की थी. वे 2021 से न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली के सदस्य भी हैं, लेकिन नवंबर में न्यूयॉर्क शहर के मेयर चुनाव से पहले ममदानी डेमोक्रेटिक प्राइमरी जीतने के बाद विवादों में घिर गए हैं, उन्हें कट्टर कम्युनिस्ट कहकर निशाना बनाया जा रहा है. अगर वे नवंबर में जीतते हैं, तो वे अमेरिका के पहले दक्षिण एशियाई मूल के न्यूयॉर्क मेयर बनेंगे.

Advertisements
Advertisement