गोंडा : सन 2012 में एक लडकी का सोशल मीडिया के माध्यम से प्यार परवान चढ़ा, चार साल की लुका छिपी के बाद दोनो परिवारो के सहमति से शादी के बन्धन में बध जाते है. कुछ दिनो बाद एक बच्ची का जन्म भी होता है लेकिन दो साल पूर्व इन दोनो के बीच एक तीसरे पुरूष की इंट्री हो जाती है जिससे बारह साल के सम्बन्ध तार-तार होने लगता है.
मामला अदालत मे तलाक तक पहुंच जाता है. पति का आरोप है कि एक दिन पत्नी मार पीट करते हुए उसे धमकी दे देती है की मेरठ की तरह तुम्हे भी 15 टुकडो मे काटकर ड्राम मे पैक कर दूंगी. भयभीत जल निगम के जेई डायल 112 पुलिस को सूचित करता है मामला पुलिस के पास पहुंच जाता है.
जिसकी जांच पड़ताल नगर कोतवाली पुलिस कर रही है. ये किसी फिल्म के स्क्रिप्ट की कहानी नहीं बल्कि गोंडा की सच्ची घटना है.
दोस्तों अब आपको ले चलते हैं पूरी घटना की तरफ, 2012 में एक प्रगति नाम की पत्रिका मे झांसी के रहने वाले धर्मेंद्र कुशवाहा के नाम से विज्ञान सम्बन्धित एक आर्टिकल छपती है,आर्टिकल मे धर्मेंद्र का मोबाइल नंबर भी होता है. यह पत्रिका बस्ती के एक लड़की के हाथ लग जाता है.
लडकी बीएससी कर रही होती है साथ मे सर्विस से संबंधित तैयारी भी करते हुए बीएड भी कम्प्लीट कर लेती है. दोनो में बातों का सिलसिला शुरू होता है. जो आगे चलकर प्यार तक पहुंच जाता है. इसी बीच युवक धर्मेंद्र कुशवाह का जल निगम में जेई के पद पर गोण्डा में सर्विस लग जाती है. वर्ष 2016 में सर्विस लगने के बाद दोनो अपने परिजनो से अपनी प्रेम कहानी का इजहार करते हुए परिवार की सहमती से शादी के बन्धन में बध जाते है.
सब कुछ ठीक-ठीक चल रहा होता है. दोनो के बीच एक नये मेहमान के रूप लडकी का जन्म होता है. इधर युवती सर्विस से संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी भी करती रहती है. इस बीच 2022 में जेई धर्मेंद्र गोण्डा शहर के पोर्टरगंज पथवालिया मोहल्ले मे जमीन लेकर घर बनवाना शुरू करते है.
इसी दौरान पति पत्नी के बीच पत्नी माया मौर्या के भाभी का भाई दूर के रिश्तेदार नीरज मौर्य की एंट्री हो जाती है. पत्नी के कहने पर धर्मेंद्र मकान बनवाने का कार्य नीरज को ठेके पर दे देते है. मकान बनाने का कार्य शुरू होता है पति धर्मेंद्र कुशवाहा जलनिगम मे जेई होने के चलते दिन भर फील्ड में रहते है.
आरोप है कि इस बीच नीरज मौर्या का मकान मे कार्य करने के लिए बराबर घर पर आने जाने से जेई के पत्नी से प्रेम प्रसंग शुरू हो जाता है जेई की माने तो उसे आपत्ति जनक रूप मे देखने के बाद उसको समझाने की कोशिश करता है.यह बात पत्नी के मायके वालो को भी पता लग जाती है वह लोग भी समझाने की कोशिश करते है.
यही नही घर मे जेई सीसीटीवी कैमरे भी लगवा देते है की जिससे मकान मे आवाजाही की घटना कैद हो सके लेकिन उसका लाक नम्बर पत्नी के पास होता है वह अपने प्रेमी को दे देती है जिससे आवाजाही क्रम कैद होने पर उसे डिलीट कर देते हैं या घर मे प्रवेश करते समय आफ कर देते है.
जेई की माने तो 7 जुलाई 2024 को पत्नी के साथ उसके प्रेमी नीरज मौर्या को आपत्तिजनक स्थित मे रात्रि लगभग ढाई बजे देखकर, जब पति वीडिओ बनाने लगता है तो प्रेमी संग पत्नी हमलावर हो जाती है और मोबाइल छीन कर डाटा डिलीट कर तोड देती है.नीरज मौर्या जान से मारने की धमकी देता है.
उसके उपरांत धर्मेंद्र अदालत के माध्यम से तलाक की नोटिस देता है. पत्नी व प्रेमी को जैसे ही नोटिस का पता लगता है एक बार फिर प्रेमी अपने साथियो के साथ घर पहुंच मार पीट करते हुए 15 ग्राम सोने की जंजीर ब्रीफकेस मे रखे 14,400 लूटकर चला जाता है. जेई कोतवाली मे इस सम्बन्ध मे तहरीर देता है तो पुलिस जब पति पत्नी का विवाद बता मुकदमा नही दर्ज करती तो मजबूर होकर धर्मेंद्र 3 अगस्त 2024 को अदालत की शरण लेता है.
अदालत जाने की पता लगने पर एक बार पुनः 17 अगस्त 2024 को पत्नी के नाम पर चलाये जा रहे ट्रैवेल पर पहुंच कार्यरत कर्मचारी को गाली गलौज करते हुए नीरज मौर्या जान से मारने की धमकी देता है. इस संबंध मे जेई के जनसुनवाई के माध्यम से की गयी शिकायत पर 20 अगस्त 2024 को धारा 310(2), 115 (2), 351 (3) पत्नी माया मोर्या उसका प्रेमी नीरज मौर्या तीन अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होता है लेकिन पुलिस कोई वैधानिक कार्रवाई नही सुनिश्चित करती है.
जिसके चलते भयभीत जेई घर मे ताला लगाकर किराये पर मकान लेकर अलग रहने लगता है. इस बीच पत्नी अपने प्रेमी संग घर का ताला तोड़कर जबरन घर मे रहने के लिए आ जाती है. 2 सितंबर 2024 को घर पर रखे कागजात लेने गये जेई पर पत्नी ने चाकुओ से हमला बोल दिया घर मे रखे स्टील पाइप लगे वाइपर से उसकी धुनाई करने लगी.
ये घटना सीसीटीवी मे कैद हो जाती है. जिसका वीडिओ सोशल मोडिया पर वायरल हो रहा है. इस संबंध मे नगर कोतवाली मे 10 अक्टूबर 2024 को माया मौर्या उसके प्रेमी नीरज मौर्या के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा भी दर्ज है
लेकिन इन दोनो दर्ज मुकदमे मे पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई सुनिश्चित न होने पर 29 मार्च 2025 माया मौर्या नगर कोतवाली मे अपनी छः वर्षीय पुत्री के साथ पहुंच लिखित तहरीर देते हुए यह कहा की हमारे जेई पति व मेरी मां तथा सासू ने हमारे साथ मारपीट करते हुए मोबाइल तोड दी है.
जबकि जेई धर्मेंद्र कुशवाह का कहना है कि ये सारे आरोप बे बुनियाद हैं। पत्नी को आपत्तिजनक हालत मे पकडने पर उसके प्रेमी व उसके द्वारा मारपीट की गयी थी जिसके सम्बन्ध म नगर कोतवाली में पहले से ही मुकदमा दर्ज है. पति धर्मेंद्र का कहना है कि पत्नी ने धमकी दी है की मेरठ जैसी घटना कर तुम्हे प्रेमी के साथ मिलकर ड्रम मे पैक कर देगे.
धर्मेंद्र का कहना है कि पत्नी-प्रेमी के साथ मिल ट्रैवेल एजेंसी व गोण्डा मे बनाये गये घर को हडप प्रेमी के साथ रहना चाह रही है। वही दूसरी ओर पत्नी माया मौर्या ने अपनी छोटी बहन के साथ जेई पति के सम्बन्ध होने की बात कह रही है।जबकि माया मौर्या के मां का कहना है बेटी दोशी है इसे सजा मिलनी चाहिए यह प्रेमी नीरज मौर्या के साथ मिलकर दमाद की हत्या करवाना चाह रही है इसलिए अपने बहन के ऊपर झूठा आरोप मढ रही है.
की हमारे पति का उससे सम्बन्ध है बेटी अभी हमारी पढाई कर रही है. वही पति- पत्नी के बीच आये प्रेमी के चलते छः वर्षीय अबोध बेटी के भविष्य के सम्बन्ध मे जेई धर्मेंद्र कुशवाहा की माने तो बेटी मा के बहकावे मे है उसे जो समझा दिया जाता है वह वही बोलती है. लेकिन मै न्यायालय मे अपील कर बच्ची को साथ रखने का प्रयास करूँगा.
जिस तरह घटनाओ के बाद लोग सीख लेने के बजाय उसकी पुनरावृत्ति की बात कर रहे है ऐसे मे पति-पत्नी के बीच अग्नि को साक्ष्यी मानकर लिए गये सात वचन की मर्यादा तार- तार होने के साथ साथ इस अटूट रिश्ते को शक के साथ गुजरना पड रहा है जो न तो महिला के हक मे है न ही पुरूष के पक्ष मे ऐसे मे दोनो परिवारो को सच के साथ आना ही सार्थक प्रयास होगा। दोसतो इस मामले में पत्नी माया की खुद की मां का उसके विरुद्ध खड़ा होना, ये दर्शाता है कि कहीं न कहीं कुछ तो है, वरना यूं ही कोई बेवफा नहीं होता कुछ तो मजबूरियां रही होगी.