तुर्की में पुतिन का इंतज़ार करूंगा, लेकिन, सीज़फायर पर बोले यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की…

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि उन्हें रूस के साथ आज (सोमवार) से एक पूर्ण और स्थायी संघर्षविराम की उम्मीद है. उन्होंने यह भी बताया कि वह तुर्की जाएंगे और वहां रूसी राष्ट्रपति पुतिन से खुद बातचीत करेंगे. जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि हम सोमवार से शुरू होने वाले पूर्ण और स्थायी युद्ध विराम का इंतजार कर रहे हैं, ताकि कूटनीति के लिए आवश्यक आधार प्रदान किया जा सके.

Advertisement

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि हत्याओं को लंबा खींचने का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं गुरुवार को तुर्की में व्यक्तिगत रूप से पुतिन का इंतजार करूंगा. मुझे उम्मीद है कि इस बार रूसी बहाने नहीं तलाशेंगे.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की पेशकश

जेलेंस्की का यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन से कहा कि वह रूस की ताजा पेशकश को स्वीकार करे, जिसमें गुरुवार को तुर्की में सीधी बातचीत की बात कही गई है. लेकिन यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगी चाहते हैं कि रूस पहले बिना शर्त 30 दिन का संघर्षविराम सोमवार से लागू करे, उसके बाद ही कोई बातचीत हो.

युद्ध को खत्म करने का तरीका

बता दें कि पश्चिमी शक्तियों ने सोमवार से शुरू होने वाली लड़ाई में 30 दिन की रोक लगाने का आह्वान किया, जिसके बाद यूरोपीय नेताओं ने शनिवार को कीव में बैठक की थी. पुतिन ने उस हस्तक्षेप के बाद सीधी बातचीत की पेशकश की. रविवार को ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि यूक्रेन को तुरंत इस पर सहमत होना चाहिए और इससे यह साफ हो जाएगा कि युद्ध को खत्म करने का कोई तरीका है या नहीं.

युद्ध विराम पर सहमत

एक्स पर अपने पोस्ट में, जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रूस वार्ता से पहले युद्ध विराम पर सहमत हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हम कूटनीति के लिए आवश्यक आधार प्रदान करने के लिए सोमवार से शुरू होने वाले पूर्ण और स्थायी युद्ध विराम की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

जेलेंस्की से क्या बोले पुतिन

शनिवार को देर रात के संबोधन में पुतिन ने यूक्रेन को युद्ध पर बातचीत में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया, जिसकी शुरुआत 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण के साथ हुई थी. पुतिन ने कहा कि वह इस संभावना से इनकार नहीं कर सकते कि बातचीत की वजह से रूस और यूक्रेन एक नए युद्धविराम पर सहमत हो सकते हैं, लेकिन उन्होंने 30-दिवसीय युद्धविराम के आह्वान को सीधे संबोधित नहीं किया.

Advertisements