‘मैं पहली रात को ही उसे छूने देती लेकिन…’ सुहागरात पर सितारा की चाकू वाली कहानी में नया ट्विस्ट

प्रयागराज के सितारा और कप्तान की कहानी अब चर्चा में है. सुहागरात पर चाकू लेकर पति को छूने से मना करने वाली कहानी में सितारा ने अब अपने पति कप्तान पर कई लगाए हैं. सितारा का कहना है कि सुहागरात पर मैं नहीं बल्कि पति ने चाकू लिया था. मैं तो पहली रात को ही उसे छूने देती, लेकिन उसने अपने पास चाकू रखा था. सितारा ने आरोप लगाया है कि कप्तान ने तो पहले से ही शादी कर रखी है, उसकी एक बेटी भी है.

सितारा ने कहा, मैंने उसे कभी मना नहीं किया था, लेकिन चाकू मैंने नहीं उठाया. चाकू उसी के पास था और उसने ही मुझे डराया. उसका यह भी कहना है कि शादी के कुछ ही घंटे बाद उसे पता चला कि कप्तान की पहले से शादी हो चुकी है और उसकी एक बच्ची भी है. उसने मुझे धोखे में रखा. यहां तक कि मेरी उससे उस महिला से बात भी कराई गई जो खुद को उसकी पहली पत्नी बता रही थी.

घरेलू हिंसा के भी लगाए आरोप

सितारा ने कप्तान पर कई गंभीर आरोप लगाए. उसने कहा, मैं जब सुहागरात के दिन ही उसके साथ कमरे में गई तो उसने मुझे पीटना शुरू कर दिया. उसकी पहली पत्नी ने मुझे धमकी दी थी कि मेरे पति को अगर छुआ तो जान से मार देंगे. उसी रात मेरे फोन छीन लिए गए, किसी से बात करने की इजाजत नहीं थी. सितारा ने बताया कि उसे बार-बार अपमानित किया गया, मारा गया, धमकाया गया और उस पर झूठे आरोप लगाए गए.

मैं किसी अमन को नहीं जानती

सितारा के कथित प्रेमी अमन को लेकर जो कहानियां बनाई जा रही थीं, उस पर भी उसने सफाई दी. सितारा ने कहा कि मैं किसी अमन को नहीं जानती. मुझे नहीं पता मेरा उससे क्या रिश्ता बताया जा रहा है. अमन तो कप्तान का दोस्त है. मुझे फंसाने के लिए उसका नाम लिया जा रहा है. सितारा का दावा है कि वो प्रेमी के साथ नहीं भागी थी, बल्कि अपनी जान बचाने के लिए घर से भागी. उन लोगों ने कहा कि मैं खंभे से उतरकर भागी, लेकिन असल में मैं लंगड़ाते हुए जान बचाकर वहां से भागी. वो मुझे धमका रहा था कि अगर मैंने विरोध किया या किसी को बताया, तो मेरे पिता के साथ जबरदस्ती करवाएगा और मुझे जान से मार डालेगा.

फोन तक छीन लिया था, मैं किससे बात करती

सितारा ने कहा कि मेरा फोन तो पहले दिन ही छीन लिया गया था, मैं किसी से कैसे बात कर सकती थी. ये सब झूठे इल्जाम हैं, जो मेरी छवि खराब करने के लिए गढ़े जा रहे हैं.

कप्तान ने क्या लगाए थे आरोप

कप्तान ने इससे पहले सितारा पर ही आरोप लगाए थे कि शादी के बाद सितारा हर रात चाकू लेकर सोने लगी. उसने चेतावनी दी कि यदि वह नजदीक आया तो या तो वह खुद की जान ले लेगी या उसे मार देगी. एक दिन कप्तान को सितारा के व्हाट्सएप चैट्स के बारे में पता चला. सितारा के कथित प्रेमी अमन ने खुलेआम लिखा था अगर कप्तान कुछ बोलेगा तो 10–20 लड़कों से मरवा दूंगा.इसके बाद कप्तान और उसके परिवार ने सितारा के घर वालों से बात की. दोनों पक्षों की मौजूदगी में एक लिखित समझौता हुआ, जिसमें यह तय किया गया कि सितारा अपने पति के साथ सामान्य तरीके से जीवन बिताएगी. वह कुछ दिनों के लिए अपने मायके गई, फिर दोबारा ससुराल लौटी. कुछ दिन तक सब कुछ शांत रहा… लेकिन फिर एक दिन सितारा छत से कूदकर पिलर के सहारे भाग गई. जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ, जिसमें वह एकदम चुपचाप घर से निकलती दिख रही है. उसके बाद से वह वापस नहीं लौटी.

Advertisements
Advertisement