‘मैंने बेस्ट सुसाइड नोट लिखा…’ आत्महत्या से पहले B.Tech छात्र ने भगवान को लिखा लेटर, रुला देंगे कागज पर लिखे शब्द

तेलंगाना के राजन्ना सिरिसिला जिले में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां वेमुलावाड़ा शहर के मटन मार्केट इलाके में रहने वाले एक 24 वर्षीय बी.टेक छात्र रोहित ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली. उसकी लाश के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें दुनिया से हारने की बात लिखी है और भगवान से माफी मांगी गई है.

Advertisement

रोहित ने आत्महत्या से पहले एक भावुक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उसने लिखा, अन्नपूर्णा देवी… मुझे माफ़ करें. क्या आपने अपने समझदार बेटे को ऐसा लिखने को कहा? भगवान की इच्छा मुताबिक बेस्ट सुसाइड लेटर लिखने का मेरा सपना सच हो गया. लेकिन इसी के साथ जीवन जीने का सपना खत्म हो गया. मैं एक सुंदर सपने जैसी ज़िंदगी जीना चाहता था, लेकिन अब मेरी सारी उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं. मुझे दूसरा जन्म नहीं चाहिए. कृपया मेरे शरीर को काशी में दफना दें.

Ads

मानसिक तनाव में था छात्र

इस नोट में भगवान, परिवार और अपने टूटे हुए सपनों के बारे में लिखा गया है. पत्र अब इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. परिजनों के अनुसार रोहित पिछले कुछ समय से गहरे मानसिक तनाव में था. हालांकि उसकी परेशानी की असली वजह क्या थी, यह अभी साफ़ नहीं हो पाया है. डॉक्टरों और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि आजकल युवाओं में बढ़ता डिप्रेशन और मानसिक दबाव इस तरह की घटनाओं का प्रमुख कारण बन रहा है.

परिवार में शोक, मोहल्ले में मायूसी

दीती वेणुगोपाल और रानी का बड़ा बेटा रोहित था. उसकी मौत से परिवार टूट गया है और मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है. अंतिम संस्कार की तैयारियों के बीच परिवार उसकी आखिरी इच्छा ‘काशी में दफनाए जाने’ को पूरा करने पर विचार कर रहा है.

विशेषज्ञों की अपील

मनोचिकित्सकों का कहना है कि अगर किसी को मानसिक तनाव हो, तो समय रहते उसकी काउंसलिंग कराई जाए. आत्महत्या कोई समाधान नहीं है. समाज और परिवार को इस दिशा में जागरूक होने की ज़रूरत है.

Advertisements