Vayam Bharat

पोखरण फायरिंग रेंज के पास IAF के लड़ाकू विमान में आई खराबी, गलती से एयर स्टोर निकला बाहर

IAF fighter Jet: राजस्थान के थार रेगिस्तान में स्थित पोखरण फायरिंग रेंज क्षेत्र के पास बुधवार को भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के एक लड़ाकू विमान में तकनीकी खराबी पाई गई. पोखरण फायरिंग रेंज के पास वायुसेना के लड़ाकू विमान से अनजाने में एक एयर स्टोर बाहर आ गया. वहीं, इस घटना के बाद भारतीय वायुसेना को जांच के आदेश दिए गए हैं.

Advertisement

भारतीय वायुसेना ने अपने एक्स अकाउंट पर इस घटना की जानकारी साझा की है. वायुसेना ने अपने पोस्ट में कहा कि तकनीकी खराबी के कारण पोखरण फायरिंग रेंज क्षेत्र के पास भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के लड़ाकू विमान से अनजाने में एक एयर स्टोर बाहर आ गया. आगे कहा कि इस घटना में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.

एयर स्टोर गिरने पर वहां बड़ा गड्ढा बन गया

राजस्थान में जैसलमेर जिले के पोखरण इलाके में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान से एक वस्तु जमीन पर गिर गई. वायुसेना ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण लड़ाकू विमान से अनजाने में एक ‘एयर स्टोर’ बाहर आ गया. यह घटना सुनसान इलाके में हुई और इसमें जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.

रामदेवरा थाने के पुलिस उपनिरीक्षक शंकर लाल ने बताया कि गांव से करीब एक किलोमीटर दूर कुछ लोगों ने जोरदार धमाके की आवाज सुनी. जिसके बाद वह स्थानीय लोगों के साथ मौके पर पहुंचे. उनके अनुसार वहां किसी वस्तु के टुकड़े पड़े थे. बताया जा रहा है कि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान से एयर स्टोर गिरने पर वहां बड़ा गड्ढा बन गया है.

Advertisements