होम टाउन की बोलकर कश्मीर की वादियों में पहुंच गए IAS अफसर, मुख्य सचिव ने लगा दी क्लास!

राजस्थान में जहां एक ओर गर्मी से आम जनता के पसीने छूट रहे हैं, वहीं बिजली और पानी के संकट ने उनका जीना मुश्किल कर रखा है. लेकिन इस बीच, करौली के जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना जम्मू-कश्मीर की ठंडी वादियों में मौज-मस्ती में मशगूल हैं.

दरअसल, कलेक्टर साहब ने जरूरी काम के लिए होम टाउन की छुट्टी ली थी, लेकिन वह सीधे जम्मू-कश्मीर पहुंच गए. जब इसकी भनक मुख्य सचिव (Chief Secretary) सुधांश पंत को लगी, तो उन्होंने कलेक्टर साहब को जमकर फटकार लगाई.

बात यह है कि राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने गर्मी के मौसम में बिजली और पानी की समस्याओं को देखते हुए करौली और सवाई माधोपुर के कलेक्टरों की ऑनलाइन बैठक बुलाई थी. इस दौरान कलेक्टर नीलाभ सक्सेना गर्मी में गर्म कपड़े पहने हुए थे और उनके हावभाव से कुछ असामान्य लग रहा था.

मुख्य सचिव ने उनकी लोकेशन पूछी, और जैसे ही सक्सेना ने जम्मू-कश्मीर का नाम लिया तो सुधांश पंत भड़क गए. उन्होंने बीच मीटिंग में ही कलेक्टर सक्सेना को लताड़ते हुए कहा, “आपने जरूरी काम के लिए होम टाउन जाने की छुट्टी ली थी. यदि आपने कश्मीर यात्रा की जानकारी पहले दी होती, तो आपकी छुट्टी रद्द की जा सकती थी.”

मुख्य सचिव ने कलेक्टर सक्सेना के इस रवैये पर कड़ी नाराजगी जताई और कहा, “जब करौली जिले के लोग गर्मी में बिजली और पानी की समस्याओं से जूझ रहे हैं, तब आप ठंडी वादियों में छुट्टियां मना रहे हैं. यह गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार है, जो आपकी प्रशासनिक संवेदनशीलता पर सवाल खड़े करता है.”

मुख्य सचिव की इस फटकार के बाद कलेक्टर सक्सेना हक्के-बक्के रह गए और उनके पास कोई जवाब नहीं था. माना जा रहा है कि इस घटना के बाद कलेक्टर सक्सेना पर कार्रवाई हो सकती है.

Advertisements
Advertisement