वकीलों से सामने उठक-बैठक लगाने वाले IAS रिंकू सिंह राही का हुआ ट्रांसफर, अब शाहजहांपुर से भेजा गया लखनऊ 

लखनऊ से एक अहम प्रशासनिक खबर सामने आई है. आईएएस अधिकारी रिंकू सिंह राही का तबादला राजस्व परिषद, लखनऊ में कर दिया गया है. वे हाल ही में शाहजहांपुर में एसडीएम के पद पर तैनात थे.

Advertisement

रिंकू सिंह राही हाल ही में एक विवाद के चलते सुर्खियों में आ गए थे. शाहजहांपुर में उन्होंने एक वकील से उठक-बैठक करवाई थी, जिसके बाद स्थानीय वकीलों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. मामला तूल पकड़ने के बाद खुद रिंकू सिंह राही ने भी सार्वजनिक रूप से उठक-बैठक कर माफी जताई, जिससे मामला शांत हुआ.

अब राज्य सरकार ने उनका तबादला कर उन्हें लखनऊ स्थित राजस्व परिषद में पदस्थ किया है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह स्थानांतरण विवाद से जुड़ा हुआ है या नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा है.

बहरहाल, यह घटनाक्रम एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों और आमजन/पेशेवर वर्ग के बीच व्यवहार की सीमाओं को लेकर चर्चा में आ गया है.

2009 में 83 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा किया था

IAS रिंकू सिंह राही वही अधिकारी हैं, जिन्होंने 2009 में 83 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा किया था. इस साहसिक कदम के बाद उन पर जानलेवा हमला हुआ. बदमाशों ने उन्हें सात गोलियां मारीं. हालांकि वह इस हमले में जिंदगी की जंग जीत गए, लेकिन उनकी चेहरे की बनावट बुरी तरह से खराब हो गई. इसके बावजूद ईमानदारी और साहस की उनकी चमक कभी फीकी नहीं पड़ी.

क्यों लगानी पड़ी उठक-बैठक?

आईएएस अधिकारी रिंकू सिंह राही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. हाल ही में पुवायां में एसडीएम का चार्ज संभालने वाले रिंकू सिंह राही निरीक्षण पर निकले थे, तभी उन्हें एक वकील टॉयलेट के बाहर गंदगी करता हुआ मिला. इस पर नाराज होकर उन्होंने वकील को सजा के तौर पर कान पकड़कर उठक-बैठक करने को कहा.

घटना से आक्रोशित वकीलों ने इस कार्रवाई के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया और बड़ी संख्या में वकील धरने पर बैठ गए. हालात को संभालने और माहौल शांत करने के लिए खुद आईएएस रिंकू सिंह राही वकीलों के बीच पहुंचे और उन्होंने माफी मांगते हुए सार्वजनिक रूप से कान पकड़कर उठक-बैठक की.

इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसे लेकर लोग आईएएस अधिकारी की सादगी और जवाबदेही की सराहना भी कर रहे हैं. वहीं, प्रशासनिक हलकों में भी यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisements