Left Banner
Right Banner

बेवरेज कॉर्पोरेशन से IAS श्याम धावड़े हटाए गए:IAS आर संगीता को सरकार ने दी जिम्मेदारी, सामान्य प्रशासन विभाग सचिव ने जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़ शासन ने स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रभारी अधिकारी को बदल दिया है। IAS श्याम धावड़े की जगह अब IAS आर संगीता को जिम्मेदारी मिली है। इस मामले में सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव ने निर्देश जारी किया है।

आदेश के अनुसार, IAS आर संगीत को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड का प्रबंध संचालक अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, IAS श्याम धावड़े को इस पद से मुक्त किया गया है।

IAS संगीता के पास इन विभागों की भी जिम्मेदारी

2005 बैच के IAS आर. संगीता के पास वर्तमान में आबकारी विभाग सचिव और आबकारी आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार है। इन पदों के अलावा अब बेवरेज कार्पोरेशन के संचालक की जिम्मेदारी दी गई है।

IAS श्याम धावड़े के पास ये विभाग

2008 बैच के IAS श्याम धावड़े के पास ग्रामोद्योग, हथकरघा विकास एवं विपण संघ, छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड एवं बेवरेज कार्पोरेशन की जिम्मेदारी थी। आज से बेवरेज कार्पोरेशन की जिम्मेदारी से वे मुक्त हो गए है।

आदेश की कॉपी

Advertisements
Advertisement