Vayam Bharat

IAS सुहास यतिराज ने पैरालंपिक में रचा इतिहास, सिल्वर मेडल जीतकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीट्स एक के बाद एक मेडल जीत रहे हैं. इस लिस्ट में अब भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास एल यतिराज का नाम भी जुड़ गया है. पुरुष एकल एसएल4 वर्ग में सुहास यतिराज ने सिल्वर मेडल जीता है. इसी के साथ अब पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के लिए नाम कुल 12 मेडल हो गए हैं. वहीं, सुहास के लिए पैरालंपिक में ये लगातार दूसरा मेडल है. इससे पहले 2020 पैरालंपिक में भी सुहास यतिराज सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहे थे. ऐसे में वह अब पैरालंपिक में लगातार दो मेडल जीतने वाले भारत के पहले बैडमिंटन खिलाड़ी बन गए हैं.

Advertisement

बैडमिंटन मेंस सिंगल्स एसएल4 कैटगरी का फाइनल मैच सुहास यतिराज और फाइनल फ्रांस के लुकास मजूर के बीच खेला गया. इस गोल्ड मेडल मैच में सुहास को लगातार दो सेट में हार मिली. पहला सेट सुहास के लिए काफी खराब रहा, उन्हें 9-21 से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, दूसरे टेस्ट में उन्होंने टक्कर देने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने इस सेट को भी गंवा दिया. ऐसे में उनके नाम एक बार फिर सिल्वर मेडल ही रहा. हालांकि उन्होंने लगातार दूसरा मेडल जीतने के साथ ही इतिहास जरूर रच दिया.

सुहास एल यथिराज उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. फिलहाल वह उत्तर प्रदेश सरकार के युवा कल्याण और प्रांतीय रक्षक दल के सचिव और महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं. सुहास गौतम बुद्ध नगर और प्रयागराज के भी डीएम रह चुके हैं. कर्नाटक के शिगोमा में जन्मे सुहास एलवाई ने अपनी तकदीर को अपने हाथों से लिखा है. जन्म से ही दिव्यांग (पैर में दिक्कत) सुहास शुरुआत से IAS नहीं बनना चाहते थे. वो बचपन से ही खेल के प्रति काफी दिलचस्पी रखते थे.

Advertisements