इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) मुख्य भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार ऑफिसर स्केल- 1, 2 और 3 की मुख्य भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या जन्म तिथि और पासवर्ड दर्ज करना होगा. हालांकि पर्सनल स्कोरकार्ड परिणाम 11 नवंबर को जारी किए जाएंगे.
भरी जाएंगी 9000 से ज्यादा रिक्तियां
यह भर्ती अभियान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ग्रुप ए अधिकारियों (स्केल I, II और III) और ग्रुप बी कार्यालय सहायकों (बहुउद्देशीय) के 9,923 पदों के लिए है. ऑफिसर स्केल I मुख्य परीक्षा और ऑफिसर स्केल II और III रिक्तियों के लिए सिंगल शिफ्ट में ऑनलाइन एग्जाम (CBT) 29 सितंबर 2024 को आयोजित किया गया था. ऑफिसर स्केल I पदों के लिए मुख्य परीक्षा के पेपर में 200 अंकों के लिए 200 प्रश्न थे. परीक्षा की अवधि 120 मिनट थी. उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर,’what’s new section’ के तहत उम्मीदवार IBPS RRB PO मेन्स परिणाम 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: उम्मीदवार का रिजल्ट स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा.
स्टेप 5: आगे के लिए इस पेज को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
अभी रिजल्ट चेक करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें-
बता दें कि आईबीपीएससी आरआरबी पीओ की भर्ती प्रक्रिया में तीन स्टेप शामिल हैं – प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार. प्रीलिम्स में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों को मेन्स एग्जाम में बैठने का मौका दिया गया था. अब जो उम्मीदवार मेन्स एग्जाम में क्वालीफाई हुए हैं, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जिसकी डिटेल्स जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ताजा अपडेट्स के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.