Left Banner
Right Banner

PAK खिलाड़ी हारिस रऊफ पर ICC का एक्शन, काटी गई मैच फीस, ‘गन सेलिब्रेशन’ पर फरहान को फटकार 

एशिया कप 2025 में 21 सितंबर (रविवार) को भारत-पाकिस्तान के बीच सुपर-चार मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाज हरिस रऊफ और साहिब जादा फरहान सुर्खियों में रहे थे. हारिस रऊफ ने भारत के सलामी बल्लेबाजों अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के साथ गाली गलौज की थी. साथ ही हारिस रऊफ ने आपत्तिजनक इशारे भी किए थे.

वहीं पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबाजादा फरहान ने मैच में अर्धशतक जड़ने के बाद ‘गन सेलिब्रेशन’ किया था. अब हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक्शन लिया है. सूत्रों के मुताबिक आईसीसी ने हारिस रऊफ पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. वहीं साहिबजादा फरहान को ‘गन सेलिब्रेशन’ के लिए केवल फटकार लगी है और उनपर कोई जुर्माना नहीं लगा है.

टूर्नामेंट सूत्रों के अनुसार आईसीसी के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने शुक्रवार (26 सितंबर) दोपहर पाकिस्तानी टीम होटल में सुनवाई पूरी की. दोनों खिलाड़ी (हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान) व्यक्तिगत रूप से सुनवाई में शामिल हुए, जबकि उनके जवाब लिखित रूप में भी दिए गए. पाकिस्तानी टीम मैनेजर नवीद अकरम चीमा भी इस दौरान साथ में थे.

बीसीसीआई ने दर्ज की थी शिकायत

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के खिलाफ आईसीसी में शिकायत की थी. रिपोर्ट के मुताबिक रऊफ ने भारतीय दर्शकों का मजEक उड़ाते हुए ‘गिरते विमान’ का इशारा किया था, जबकि फरहान का सेलिब्रेशन भी भारतीय टीम को आपत्तिजनक लगा. पाकिस्तान और भारत अब रविवार को एशिया कप 2025 के फाइनल में आमने-सामने होंगे.

टूर्नामेंट के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने शुक्रवार दोपहर टीम होटल में अपनी सुनवाई पूरी कर ली थी. आक्रामक व्यवहार के लिए हारिस राउफ पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. वहीं साहिबजादा फरहान को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है.’

सुनवाई के दौरान हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान ने खुद को निर्दोष बताया. पाकिस्तानी गेंदबाज ने कहा कि उनका ‘6-0’ वाला इशारा भारत से जुड़ा नहीं था. वहीं साहिबजादा फरहान ने ‘गन सेलिब्रेशन’ को को राजनीति से प्रेरित नहीं बताया. फरहान ने कहा कि उनका राजनीतिक संदेश देने का कोई इरादा नहीं था. फरहान ने पूर्व भारतीय कप्तानों एमएस धोनी और विराट कोहली का भी उदाहरण दिया, जिन्होंने जश्न के दौरान इसी तरह के गन-जेस्चर का प्रयोगा किया था.

Advertisements
Advertisement